वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में स्वामित्व योजना के तहत जिले के 3872 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से....
Varanasi News : वाराणसी में स्वामित्व योजना के तहत 3872 लाभार्थियों को बांटा घरौनी प्रमाण पत्र, करोड़ों लोगों को मिलेगा लाभ
Jan 18, 2025 19:27
Jan 18, 2025 19:27
कमिश्नरी सभागार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह एवं राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल और 300 लाभार्थी शामिल हुए। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह योजना ग्रामीण नागरिकों को उनके संपत्ति अधिकारों का प्रमाण पत्र देकर सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़ें : Barabanki News : नए डीएम ने पदभार संभाला, यूपीएससी 2015 बैच के टॉपरों में शुमार हैं शशांक त्रिपाठी..
इस दौरान मंत्री ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक सशक्त बनाने के लिए ग्रामीणों को वितरण किया गया। इस योजना के तहत वाराणसी सेवापुरी के पांच ग्राम पंचायत को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल पहले से किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण घरौनी प्रमाण पत्र से अन्य सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का सपना रहा है कि गांव आत्मनिर्भर बने और सड़कों का जाल हो और गांव के जोड़ने का काम किया है, किसान सम्मन निधि से किसान अपने पैरों पर खड़े हो गए। इसलिए घरौनी कार्ड का वितरण किया गया है।
ये भी पढ़ें : Rampur News : खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष अभियान, चटनी में रंग न मिलाया जाए
यूपी में 45 लाख कार्ड का वितरण
मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि घरौनी से लोगों को ताकत मिलेगी। इससे लोगों को लोन, रोजगार कर सकते हैं, घरौनी प्रापर्टी कार्ड के रूप में होगा। आवासीय संपति अधिकार के साथ साथ भविष्य में संपतियों के नामांतरण के बंटवारे में अंश विभाजन के समय साक्ष्य के रूप में काम करेगा। घरौनी प्रापर्टी को आधार एवं ग्रामीण भूमि का क्रय - विक्रय उस पर बैंकों से ऋण एवं वित्तीय लाभ भी ले सकते हैं।पूरे देश भर में 65 लाख और उत्तर प्रदेश में 45 लाख के आसपास कार्ड का वितरण किया गया। जिससे करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिला है।
Also Read
18 Jan 2025 10:30 PM
लंका क्षेत्र के लौटूबीर बाबा के पास शनिवार रात पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी... और पढ़ें