Varanasi News : मानमंदिर घाट पर नदी में फिसला महिला का पांव, एनडीआरएफ के जवान ने बचाई जान

मानमंदिर घाट पर नदी में फिसला महिला का पांव, एनडीआरएफ के जवान ने बचाई जान
UPT | सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Dec 21, 2024 19:09

वाराणसी में शनिवार को महाराष्ट्र से आई एक महिला श्रद्धालु गंगा में स्नान करते समय पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। जानकारी के अनुसार, महिला का नाम आशा पटेल (25) है और वह मानमंदिर घाट पर स्नान कर रही थीं...

Dec 21, 2024 19:09

Varanasi News : वाराणसी में शनिवार को महाराष्ट्र से आई एक महिला श्रद्धालु गंगा में स्नान करते समय पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। जानकारी के अनुसार, महिला का नाम आशा पटेल (25) है और वह मानमंदिर घाट पर स्नान कर रही थीं। महिला के डूबने पर उनके परिवार ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग और घाट पर तैनात एनडीआरएफ के जवान तुरंत हरकत में आए। एनडीआरएफ के मुख्य आरक्षी बहादुर नाथ ने तुरंत गंगा में छलांग लगाकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे उनकी जान बच गई।

श्रद्धालुओं ने एनडीआरएफ के कर्मियों की सराहना की
एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने अपनी त्वरित और साहसिक कार्रवाई से महिला की जान बचाई। इस दौरान, घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने एनडीआरएफ के कर्मियों के साहस की सराहना की। बचावकर्मियों ने किसी भी प्रकार की देरी किए बिना महिला को गहरे पानी से बाहर निकाला।



बचावकर्मी दिन-रात रहते हैं तैनात
एनडीआरएफ के जवानों द्वारा की गई इस त्वरित और सटीक कार्रवाई को काशी के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने सराहा। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ के बचावकर्मी दिन-रात काशी के गंगा घाटों की निगरानी और सुरक्षा में तैनात रहते हैं, ताकि ऐसी घटनाओं से निपटा जा सके। श्रद्धालुओं ने भी एनडीआरएफ की इस कोशिश की जमकर तारीफ की, जिससे संगठन की मेहनत और कार्यक्षमता का महत्व उजागर हुआ।

महाराष्ट्र से काशी घूमने आया था परिवार
महिला के पति ने भी अपनी पत्नी की जान बचाने में एनडीआरएफ टीम के योगदान को सराहा। उन्होंने बताया कि वे महाराष्ट्र से काशी घूमने आए थे और स्नान करते समय यह हादसा हो गया। शोर मचाने पर एनडीआरएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उनकी पत्नी की जान बचाई। उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने एनडीआरएफ के कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने एनडीआरएफ के आदर्श वाक्य "आपदा सेवा सदैव सर्वत्र" को पूरी तरह से चरितार्थ किया है और उन्होंने सभी से अपील की कि वे गहरे पानी में जाने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

ये भी पढ़ें- Pratapgarh News : प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी पर FIR को बताया तानाशाही, बोले- BJP ने संसदीय इतिहास में जोड़ा काला पन्ना

Also Read

आरोपी गहने लूटकर हुए फरार, जानिए क्या कर रही है पुलिस

22 Dec 2024 11:56 AM

वाराणसी मुंबई से सोना लेकर लौट रहे कर्मचारी और पुत्र को मारी गोली : आरोपी गहने लूटकर हुए फरार, जानिए क्या कर रही है पुलिस

भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा इलाके में रविवार भोर करीब चार बजे बदमाशों ने ज्वैलरी कारोबारी के कर्मचारी और उनके बेटे को गोली मार दी। स्कूटी से घर लौटते समय, बदमाशों ने उन्हें घेरकर 130 ग्राम सोने की लूट की। और पढ़ें