लंका थाना क्षेत्र के बजबजा कूड़ा प्लांट के पास बादमाश एवं पुलिस में शुक्रवार रात मुठभेड़ हुआ है। जिसमें एक बादमाश के पैर में गोली लगी....
वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ : हत्या के आरोपी के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
Dec 07, 2024 01:26
Dec 07, 2024 01:26
आरोपी विशाल सोनकर के पैर में लगी गोली
वाराणसी के लंका और भेलूपुर पुलिस की टीम को सूचना मिली कि बजबजा प्लांट के पास बदमाश मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ना चाहा तो बदमाश भागने लगें। पुलिस से घिरता देख हत्यारोपी बदमाश विशाल सोनकर ने फायरिंग की जिसमें जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें गुरुवार देर रात सुदामापुर में सुरेश राजभर की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी विशाल सोनकर के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा।
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार : अखाड़ा परिषद का सख्त अल्टीमेटम, संतों की फौज के साथ कूच की तैयारी
कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि भेलूपुर क्षेत्र के सुदामापुर में सुरेश राजभर को इनके तीन साथियों ने मिलकर पिटाई की थी। विशाल सोनकर मुख्य अभियुक्त ने तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने आगे बताया कि तीन जो उनके साथी थे पुलिस ने दबिश देकर उनको गिरफ्तार कर लिया। ये जो फरार चल रहे थे। सूचना मिली कि ये पैसा लेकर फरार होना चाहते थे। इसी सिलसिले से ये लंका क्षेत्र के बजबजा प्लांट के पास किसी से मिलने आएं थे। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची है तो विशाल सोनकर ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग कर दिए है। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में उनके पैर में गोली लगी है। जिन्हें उपचार के अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है। डीसीपी ने आगे बताया कि विशाल के ऊपर पूर्व में भी कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
ये भी पढ़ें : फतेहपुर में नया विवाद : 180 साल पुरानी जामा मस्जिद को ढहाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने नोटिस भेजा, इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंची इंतजामिया कमेटी
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
आपको बता दें कि आज देर धाम सुरेश राजभर का पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने पर परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। परिजनों का कहना था कि जिस तरह से उसके परिवार के लड़के का हत्या हुआ है इस तरह आरोपियों की मौत हो।
Also Read
26 Dec 2024 07:17 PM
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज नेहरू स्टेडियम में जूनियर बालिकाओं के लिए खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और पढ़ें