आगरा के कलेक्ट्रेट में बुधवार को हुई जनसुनवाई के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक दिव्यांग व्यक्ति की जमीन को धोखे से हड़प लिया। मामला सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप...
आगरा में मूकबधिर से धोखाधड़ी : पेंशन दिलवाने के नाम पर हड़पी 30 बीघा जमीन, कलेक्ट्रेट में हुआ खुलासा
Jul 18, 2024 15:21
Jul 18, 2024 15:21
ये है पूरा मामला
पप्पू पचौरी, जो मूकबधिर हैं, पिनाहट के गुर्जा फ्लू माहजा मानिकपुरा के निवासी हैं। उनकी बहन भी मूकबधिर है। दोनों भाई-बहन खेती को बंटाई पर उठाकर अपना जीवनयापन करते हैं। बुधवार को वे अपने रिश्तेदार रूपेंद्र शर्मा और एक अन्य परिचित मनीष थापक के साथ जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे, और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा। प्रार्थना पत्र में पप्पू पचौरी ने बताया कि उनके गांव के ही संजय पचौरी ने उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने और पेंशन दिलवाने का झांसा देकर 14 जून को तहसील ले गया। वहां पहुंचकर संजय ने धोखे से स्टाम्प पेपर पर पप्पू का अंगूठा लगवा लिया और उनकी करीब 30 बीघा जमीन का बैनामा करा लिया। इस कार्य में गांव के ही एक अन्य व्यक्ति राजेश ने भी सहयोग किया। बाद में यह जमीन संतोष शर्मा नामक व्यक्ति को बेच दी गई, जो नटराज पुरम कमला नगर का निवासी है।
ये भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद : करोड़ों की संपत्तियां होंगी राज्य सरकार को ट्रांसफर
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
यह मामला तब सामने आया जब 14 जून को गांव का एक व्यक्ति तहसील गया था। उसने वहां पप्पू पचौरी और उनकी बहन गुड्डी देवी को देखा। उसने यह भी देखा कि संजय पचौरी, पप्पू के अंगूठे को एक दीवार से रगड़कर स्याही पुछवा रहा था। इस घटना ने उस व्यक्ति के मन में संदेह हुआ और उसने गांव लौटकर इस बात की चर्चा की। जब यह जानकारी पप्पू के रिश्तेदार रूपेंद्र शर्मा तक पहुंची, तो उन्होंने तहसील से जानकारी मांगी, तब पता चला कि जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने तहसील में शिकायत दर्ज कराई और डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा से भी मिले। हालांकि, थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें : राप्ती नदी में बाढ़ का कहर : चार जिलों में नदी उफान पर, प्रभावित इलाकों में मदद के लिए 64 टीमें तैनात
इन जमीन को लेकर विवाद है
इस मामले में जिस जमीन को लेकर विवाद है, वह मौजा मानिकपुरा तहसील बाह में स्थित है। इसमें गाटा संख्या 1235 जिसका रकबा 1.098 हेक्टेयर है और गाटा संख्या 1211 जिसका रकबा 1.556 हेक्टेयर है, शामिल हैं। यह सारी जमीन पप्पू पचौरी के नाम पर दर्ज थी।
ये भी पढ़ें : डिप्टी सीएम का अचानक दौरा : रायबरेली सीएससी में 11 कर्मचारी गैरहाजिर, कार्रवाई के दिये आदेश
जिलाधिकारी ने दिए तत्काल कार्रवाई के आदेश
जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने एसडीएम बाह सृष्टि को फोन पर निर्देश दिए कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और पूरी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही, उन्होंने प्रार्थना पत्र पर एसीपी को भी लिखित निर्देश दिए कि वे जमीन हड़पने वाले व्यक्ति की जांच कर उचित कार्रवाई करें।
Also Read
15 Nov 2024 12:10 AM
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान से बम धमाके की धमकी मिली है। और पढ़ें