Jul 20, 2024 02:56
https://uttarpradeshtimes.com/agra/agra-news-businessman-son-shot-dead-america-chaos-family-29132.html
Agra News : जिले के थाना सदर क्षेत्र की हिमालय कॉलोनी निवासी कारोबारी पवन डासा के बेटे 29 साल के बेटे गोविन की अमेरिका में बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोविन की पंद्रह दिन पहले ही मैक्सिको की सिंथिया जमोरा से शादी हुई थी। पवन डासा की पत्नी भी गोविन की शादी में शामिल होने के लिए अमेरिका गई थीं। वह अमेरिका में ही हैं।
ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर मारी गोली
यह वारदात अमेरिका के इंडियाना शहर में विगत 16 जुलाई की रात को हुई। पवन डासा ने यहां मीडिया को बताया कि उनका बेटा गोविन और उसकी पत्नी सिंथिया एक पार्टी से अमेरिकी समय अनुसार रात करीब सवा आठ बजे घर लौट रहा था। रास्ते में सामने से आ रहे पिकअप ट्रक और बेटे की गाड़ी में टक्कर हो गई। इसको लेकर झगड़ा हो गया। विवाद में ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर बेटे को गोली मार दी।
गेविन 2016 में गया था अमेरिका
गेविन मूल रूप से सदर स्थित हिमाचल कॉलोनी का रहने वाला है। उसका शादी विवियाना से 29 जून को हुई थी। पिता एक बीमा कंपनी में हैं। मां डिंपल गृहिणी हैं। वर्ष 2016 में गेविन अमेरिका गया था। वहां पर अमेजन कंपनी में काम करते थे। वर्ष 2018 में अमेरिका में मैकेनिकल में डिप्लोमा करने के बाद खुद का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय शुरू किया था।
मां - पिता का बुरा हाल
गेविन की बहन दीप्शी भी अमेरिका में एक आइटी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। पिता पवन और मां डिंपल को 17 जुलाई की सुबह दीप्शी ने भाई की हत्या जानकारी दी। बेटे की हत्या से मां और पिता का बुरा हाल है। पिता पवन ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया था, लेकिन बाद में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह हत्या अपनी आत्म रक्षार्थ की है। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि हम अपील करेंगे कि आरोपी को सजा दी जाए।