वोट जरूर डालेंगे हम : थीम पर आयोजित होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह, समाज के विभिन्न वर्गों को मिलेगा सम्मान

थीम पर आयोजित होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह, समाज के विभिन्न वर्गों को मिलेगा सम्मान
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 17, 2025 19:46

आगामी 25 जनवरी 2025 को आरबीएस कॉलेज में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष का थीम है "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम"। कार्यक्रम का शुभारंभ...

Jan 17, 2025 19:46

Agra News : आगामी 25 जनवरी 2025 को आरबीएस कॉलेज में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष का थीम है "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम"। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा किया जाएगा। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, मतदाता हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर बैनर की प्रदर्शनी, ईवीएम प्रदर्शन केंद्र और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

आयोजित की जाएगी प्रतियोगिताएं
इस दिन मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी और युवा मतदाताओं को EPIC कार्ड का वितरण किया जाएगा। साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त का ऑडियो संदेश भी प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बीएलओ, सुपरवाइजर और चुनाव कार्यों में योगदान देने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले के विद्यालयों और महाविद्यालयों में ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें निबंध, वाद-विवाद, ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिताएं शामिल होंगी।



कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह दिन हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करने और चुनावी प्रक्रिया में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए जागरूकता फैलाना है। इस दिन स्कूली और कॉलेज छात्रों द्वारा रंगोली, निबंध लेखन, रैलियां और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Also Read

शराब की सूचना पर होटल में छापा मारने गए थे अधिकारी, एक प्रेमी युगल को पकड़ा, मचा हड़कंप

17 Jan 2025 08:56 PM

फिरोजाबाद Firozabad News :  शराब की सूचना पर होटल में छापा मारने गए थे अधिकारी, एक प्रेमी युगल को पकड़ा, मचा हड़कंप

फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में ब्लॉक के निकट स्थित एक होटल पर शराब होने की सूचना पर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार... और पढ़ें