आगामी 25 जनवरी 2025 को आरबीएस कॉलेज में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष का थीम है "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम"। कार्यक्रम का शुभारंभ...
वोट जरूर डालेंगे हम : थीम पर आयोजित होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह, समाज के विभिन्न वर्गों को मिलेगा सम्मान
Jan 17, 2025 19:46
Jan 17, 2025 19:46
आयोजित की जाएगी प्रतियोगिताएं
इस दिन मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी और युवा मतदाताओं को EPIC कार्ड का वितरण किया जाएगा। साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त का ऑडियो संदेश भी प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बीएलओ, सुपरवाइजर और चुनाव कार्यों में योगदान देने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले के विद्यालयों और महाविद्यालयों में ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें निबंध, वाद-विवाद, ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिताएं शामिल होंगी।
कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह दिन हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करने और चुनावी प्रक्रिया में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए जागरूकता फैलाना है। इस दिन स्कूली और कॉलेज छात्रों द्वारा रंगोली, निबंध लेखन, रैलियां और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Also Read
17 Jan 2025 08:56 PM
फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में ब्लॉक के निकट स्थित एक होटल पर शराब होने की सूचना पर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार... और पढ़ें