आगरा में सनसनीखेज घटना : आरोपियों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर जिंदा दफनाया, पढ़िए दिल दहलाने वाली खबर...

आरोपियों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर जिंदा दफनाया, पढ़िए दिल दहलाने वाली खबर...
UPT | न्याय के लिए भटकता पीड़ित।

Oct 25, 2024 19:40

आगरा पुलिस कमिश्नरी में पीड़ितों को अगर आसानी से न्याय मिल जाए फिर आगरा के पुलिसकर्मी कैसे कहलाएंगे, जी हां। ताज नगरी में पीड़ितों को न्याय...

Oct 25, 2024 19:40

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी में पीड़ितों को अगर आसानी से न्याय मिल जाए फिर आगरा के पुलिसकर्मी कैसे कहलाएंगे, जी हां। ताज नगरी में पीड़ितों को न्याय के लिए दर-दर भटकना ही पड़ता है। यह हाल तब है जब पुलिस आयुक्त जे.रविंद्र गौड़ ने सख्त हिदायत दी हुई है कि पीड़ितों को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए और उनकी प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक ऐसा ही प्रकरण सामने आया है जो दिल दहलाने वाला है तो दूसरी तरफ पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुटी हुई है। जिससे पीड़ित पक्ष आहत एवं परेशान होने के साथ साथ दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर है। शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी के यहां पहुंचे पीड़ित अपनी आप बीती सुनाई। अपर पुलिस आयुक्त ने पीड़ित को स्वस्थ किया है कि उसे न्याय मिलेगा। 
 
Embed Video
बताते चलें कि मामूली विवाद में दबंगों ने युवक को घर बुलाया उसके साथ जमकर मारपीट की और फिर मरणासन्न अवस्था में उसे जिंदा दफना दिया। इस मामले में 13 दिनों बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो पाया था, लेकिन आज भी पीड़ित परिवार आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए पुलिस की चौखट खटखटा रहा है। 

जान से मारने की धमकी
पीड़ित का भाई और उसकी मां आज इस मामले को लेकर अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी से मिले। उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया साथ ही उन्हें यह भी बताया कि दबंग आरोपी इस मामले में लगी गंभीर धाराओं को बदलवाने का प्रयास कर रहे हैं इतना ही नहीं मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है।

ये भी पढ़ें : Gorakhpur News : सीएम योगी ने आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, 30 नवंबर तक सभी कार्य पूरा करने का दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, मामला थाना सिकंदरा के अरतौनी गांव का है। 18 जुलाई को दो पक्षों में विवाद हुआ था। 24 वर्षीय रूप किशोर ने गाली देने पर एक युवक का विरोध किया था। इसी बात पर आरोपी रंजिश मान बैठे थे। 18 जुलाई की रात को ही अंकित, गौरव, करण और आकाश घर आए और रूप किशोर को अपने साथ ले गए। चारों ने गांव के बाहर खेतों की ओर ले जाकर रूप किशोर को बुरी तरह पीटा। उसकी टीशर्ट से गले में फंदा बनाकर उसे घसीटते हुए ले गए। मारपीट करने के बाद उसे मरा हुआ समझकर यमुना किनारे रेत में गड्डा खोद कर दफना दिया।
रूप किशोर का खून सूंघकर कुछ जंगली कुत्ते गड्ढे पर पहुंचे। बेहोश युवक का मांस नोच कर खाने लगे। मांस नोचने पर दर्द हुआ तो रूप किशोर होश में आया। किसी तरह गड्ढे से निकल कर पास की ही बस्ती में पहुंचा। वहां लोगों को पूरी घटना की जानकारी दी, और अपने परिजनों का नंबर दिया। सूचना पर घरवाले पहुंचे। रूप किशोर ने बताया कि 7 लोगों ने मिलकर उसे मारा है। 
 
रूप किशोर के भाई दीपक का कहना है कि वे लोग रूपकिशोर को लेकर 19 जुलाई को थाना सिकंदरा पहुंचे थे। पुलिस ने तहरीर लेकर मेडिकल करवाया पर कार्रवाई नहीं की। कई दिन तक चक्कर काटते रहे। उसके बाद पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड से शिकायत की। उनके आदेश पर पुलिस ने पीड़ित परिवार को बुलाकर दोबारा तहरीर लेकर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया। 
 
पीड़ित ने बताया कि इस मामले में चार्जशीट दाखिल होनी है लेकिन उससे पहले ही दबंग लोग इस मामले मे हेराफेरी कराने मे जुटे हैं, जिससे उनकी जान बच सके। वही पीड़ित का कहना है कि वह आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिला कर ही रहेंगे। पीड़ित की मां ने बताया कि दबंग लोग आए दिन उनके घर आकर उन्हें धमका रहे हैं और कह रहे हैं कि मुकदमा वापस नहीं लिया तो अंजाम ठीक नहीं होगा अब तो उन्हें अपनी जान का डर भी सताने लगा है। 

Also Read

अधूरे कार्यों को लेकर दिखाई सख्त, कहा- अगली बैठक तक काम पूरे नहीं हुए तो...

25 Oct 2024 07:09 PM

आगरा मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु समिति की बैठक : अधूरे कार्यों को लेकर दिखाई सख्त, कहा- अगली बैठक तक काम पूरे नहीं हुए तो...

आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 2024-25 वित्तीय वर्ष की प्रगति पर चर्चा की गई... और पढ़ें