आगरा रेल मंडल ने बचाया 30 लाख का राजस्व : सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से कार्बन उत्सर्जन में कमी, 7 लाख यूनिट बिजली का हुआ उत्पादन

सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से कार्बन उत्सर्जन में कमी, 7 लाख यूनिट बिजली का हुआ उत्पादन
UPT | आगरा रेल मंडल ने बचाया 30 लाख का राजस्व

Oct 05, 2024 22:45

आगरा रेल मंडल यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों में भी विशेष ध्यान दे रहा है। इसी क्रम में आगरा डिवीजन में सौर ऊर्जा उत्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

Oct 05, 2024 22:45

Short Highlights
  • आगरा रेल मंडल ने बचाया 30 लाख रुपये का राजस्व
  • सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से कार्बन उत्सर्जन में कमी
  •  लाख यूनिट बिजली का हुआ उत्पादन
Agra News : आगरा रेल मंडल यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों में भी विशेष ध्यान दे रहा है। इसी क्रम में आगरा डिवीजन में सौर ऊर्जा उत्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर रघुनाथ सिंह के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा उत्कृष्ट रखरखाव और सौर ऊर्जा संयंत्र के संचालन की सघन मॉनिटरिंग की गई है। इस गति को जारी रखते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) में आगरा मंडल द्वारा 7.05 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया है। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण के एक बड़े लक्ष्य की ओर एक कदम है, बल्कि इससे राजस्व में भी पर्याप्त बचत हुई है।

29.57 लाख रुपये की बचत
आगरा रेल मंडल ने सौर ऊर्जा के उपयोग से 29.57 लाख रुपये की शुद्ध राजस्व बचत दर्ज की है। आगरा मंडल की कुल सौर ऊर्जा क्षमता 1502.35 किलोवॉट पीक है, जिसमें आगरा परिक्षेत्र में कुल स्थापित क्षमता 1034.9 किलोवॉट पीक और मथुरा परिक्षेत्र की कुल स्थापित क्षमता 467.45 किलोवॉट पीक है। 

रूफ टॉप सौर प्लांट लगाए गए
आगरा कैंट, आगरा फोर्ट स्टेशन, रेल चिकित्सालय, रनिंग रूम, ईदगाह स्टेशन, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एवं सिक लाइन, मथुरा जं और द्वितीय प्रवेश द्वार जैसे प्रमुख स्थानों पर रूफ टॉप सौर प्लांट लगाए गए हैं। इस वर्ष सौर ऊर्जा का उपयोग करके आगरा मंडल द्वारा कार्बन उत्सर्जन में लगभग 599.95 मीट्रिक टन की कमी की गई है। सौर ऊर्जा के प्रयोग के संवर्धन के लिए सौर संयंत्रों के रखरखाव को अत्यधिक महत्व दिया जा रहा है।

आगरा रेल मंडल में उठाए गए कुछ कदम:
  • प्रत्येक संयंत्र के लिए इनवर्टर के माध्यम से सौर ऊर्जा उत्पादन की निगरानी की जा रही है।
  • ऊर्जा और सीयूएफ% संयंत्रों की मासिक के स्थान पर दैनिक मॉनिटरिंग की जा रही है।
  • छत की मरम्मत, इनवर्टर, केबल आदि के कारण खराब/विघटित संयंत्रों को ठीक किया गया है।
  • सौर पैनलों की गुणवत्तापूर्ण सफाई पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
  • सौर संयंत्रों के निकट सूर्य की किरणों को अवरोधित करने वाले पेड़ों की छंटाई की गई है।
  • अनुरक्षण कर्मचारियों की ट्रेनिंग और संवेदनशीलता के लिए 25 प्वाइंट सोलर मिशन रेडी रेकनर सचित्र रूप में जारी किया गया है।

अप्रैल-अगस्त 2024 के बीच रेलवे सौर संयंत्रों का क्षेत्रवार प्रदर्शन :

आगरा परिक्षेत्र :
1. कुल स्थापित क्षमता : 1034.9 किलोवॉट पीक
2. लोकेशन : आगरा कैंट, आगरा फोर्ट स्टेशन, रेल चिकित्सालय, रनिंग रूम, ईदगाह स्टेशन, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एवं सिक लाइन
3. सौर ऊर्जा उत्सर्जित : 470030.14 किलोवॉट घंटा
4. राजस्व बचत : 19,69,426 रुपये
5. कार्बन फुटप्रिंट में कमी : 399.53 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन में कमी

मथुरा परिक्षेत्र :
1. कुल स्थापित क्षमता : 467.45 किलोवॉट पीक
2. लोकेशन : मथुरा जं एवं द्वितीय प्रवेश द्वार एवं बाद
3. सौर ऊर्जा उत्सर्जित : 235782.42 किलोवॉट घंटा
4. राजस्व बचत : 9,87,928 रुपये
5. कार्बन फुटप्रिंट में कमी : 200.42 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन में कमी

Also Read

लूट के आरोपी ने व्हीलचेयर पर जाकर थाने में किया सरेंडर

5 Oct 2024 08:55 PM

फिरोजाबाद यूपी में अपराधियों को पुलिस का खौफ : लूट के आरोपी ने व्हीलचेयर पर जाकर थाने में किया सरेंडर

यूपी में अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ साफ नजर आ रहा है। फिरोजाबाद में एक लूट के दौरान घायल हुए आरोपी ने अपने परिजनों के साथ व्हीलचेयर पर थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया... और पढ़ें