पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के अवसर पर बटेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित त्रिदिवसीय कृषि मेला प्रदर्शनी...
Agra News : पूर्व पीएम की जन्म शताब्दी पर कृषि मेले का आयोजन, लखनऊ के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण
Dec 25, 2024 23:17
Dec 25, 2024 23:17
लखनऊ के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण
कार्यक्रम में लोक भवन लखनऊ से भारत रत्न और पूर्व पीएम के जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शयोगी आदित्यनाथ के संबोधन का कार्यक्रम स्थल पर सजीव प्रसारण किया गया। जिसको उपस्थिति लोगों ने देखा व सुना। कार्यक्रम में अटल गीत गंगा के अंतर्गत गजल गायक सुधीर नारायण ने अटल जी की कविता हिन्दू तन मन हिन्दू जीवन की संगीतमई प्रस्तुति दी और लोक गायक महावीर चाहर ने अपनी टीम के साथ लोकगीत प्रस्तुत किया।
किसानों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने पीएम कुसुम, कृषि यंत्रीकरण एग्रो जंक्शन आदि योजनाओं के लाभार्थी किसानों को सम्मानित किया। जिसमें पिनाहट ब्लॉक के बसई गूजर के किसान राम बहादुर शर्मा को लेजर एंड लेवलर, बाह के फरेरा के किसान सुभाष कुमार को 7.5 एचपी डीसी सोलर, बाह फरेरा बटेश्वर जी फॉर्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड के कालीचरण को फॉर्म मशीनरी बैंक, बाह ब्लॉक के चमरौया की सुखरानी को मिनी किट, बाह के अरुण भदौरिया को एग्रो जंक्शन प्रदान किया गया।
कृषि मेला की प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न स्टॉल
कार्यक्रम स्थल बटेश्वर नाथ मंदिर मेला परिसर में कृषि मेला तथा प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों यथा कृषि विभाग, वन, पर्यटन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, बाल विकास पुष्टाहार, पशुपालन आदि के स्टॉल स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई हैं। यह कृषि मेला तीन दिनों तक चलेगा।
अटल बिहारी बाजपेई ने पहली बार अलग विचार की सरकार बनाई
इस दौरान पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने संबोधन में पूर्व पीएम की बटेश्वर की धरा को नमन करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने ही सर्व प्रथम संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देकर भारत माता तथा भारत को विश्व में परिचित कराया तथा हिंदी को स्थान दिया। अटल जी से पूर्व जो भी प्रधानमंत्री बने वो या तो कांग्रेसी थे या कांग्रेस से पाले-पोसे थे। पूर्व पीएम ने पहली बार अलग विचार की सरकार बनाई थी। अटल जी ने पंडिंत दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार किया, जब सरकारी बैंक किसानों को कर्ज नहीं देते थे। उन्हें कोआपरेटिव बैंक से 18 व 24 प्रतिशत की चक्रवृद्धि व्याज की दर से ऋण लेना पड़ता था और समय से भुगतान न करने पर खेत खलीहान बेचना पड़ता था। तब अटल जी ने किसानों को केसीसी के माध्यम से 5 से 7 प्रतिशत की ब्याज पर ऋण देकर किसानों के हित कार्य किया।
प्रत्येक पंचायत में कराई प्राइमरी स्कूल की स्थापना
कृषि मंत्री ने कहा कि कश्मीर से कन्या कुमारी तथा द्वारिका से जगरन्नाथ तक स्वर्णिम चतुर्भुज बनाकर पूरे देश को एक कर दिया। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गरीब के बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रत्येक पंचायत में प्राइमरी स्कूल की स्थापना तथा अन्त्योदय के सपनों को साकार करने के लिए 2 रूपये किलो गेहूं और 3 रूपये किलो चावल के माध्यम से गरीबों को दिया। सूर्य प्रताप शाही ने अपने संबोधन में कहा कि योगी सरकार ने बाजार से कम मूल्य पर किसानों को विभिन्न फसलों के बीज को उपलब्ध कराया। कृषि विभाग द्वारा पीएम कुसुम, कृषि यंत्रीकरण, फसलों की क्षतिपूर्ति आदि विभिन्न योजनाओं द्वारा तकनीकी व सबसिडी के माध्यम से पूर्व पीएम के सपनों को पूर्ण किया जा रहा है।
सरकार के प्रयासों से होगी किसानों की आय में वृद्धि
उन्होंने कहा कि कम लागत में किसान को अधिक उत्पादन तथा ज्यादा कीमत देने का सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इससे किसान की आय में वृद्धि होगी तथा इन प्रयासों से 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र होगा। प्रदेश के कृषि मंत्री ने इस दौरान अटल विहारी वाजपेयी से अपने आत्मीय रिश्ते को भी याद किया तथा उपस्थित लोगों से तीन दिवसीय कृषि मेले व प्रदर्शनी में आकर लाभान्वित होने की अपील की।
यह लोग रहे मौजूद
इस दौरान विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, विधायक फतेहाबाद छोटेलाल वर्मा, पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, उप कृषि निदेशक पुरूषोत्तम मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.डीके पाण्डेय, एडीआईओएस विश्व प्रताप सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
Also Read
26 Dec 2024 07:51 AM
ग्रामीण क्षेत्रों में मार्ग प्रकाश के लिए लगाई गई स्ट्रीट लाइट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। इस सम्बंध में एक शिकायत जिलाधिकारी से शपथ पत्र के माध्यम से की गई है। शासन से अनुमन्य कम्पनियों की बजाय डुप्लीकेट कम्पनी की स्ट्रीट लाइट... और पढ़ें