सहकारिता विभाग में हुए 4 करोड़ 12 लाख के घोटाले को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर बीते 34 दिनों से अनशन पर हैं। वहीं दूसरी तरफ उनका मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर....
Agra News : सहकारिता विभाग में हुए 4 करोड़ 12 लाख के घोटाले को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर बीते 34 दिनों से अनशन पर हैं। वहीं दूसरी तरफ उनका मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर 31 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है। अब किसान नेता श्याम सिंह चाहर का यह अनशन और आंदोलन बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अब यह मामला आर- पार का हो चुका है, जिसमें एक तरफ श्याम सिंह चार और चौधरी दिलीप सिंह हैं। जो भ्रष्टाचार को लेकर अपने साथियों के साथ आंदोलन और प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सहकारिता विभाग के साथ - साथ आगरा का पूरा प्रशासनिक अमला एवं आगरा पुलिस कमिश्नरी भी इस मामले में सीधे जुड़ चुकी है। अब श्याम सिंह चाहर अकेले नहीं है, उनके साथ उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, विधायक चौधरी बाबूलाल पहले ही उनके साथ में खड़े हुए दिखाई दे रहे थे वहीं अब पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक अर्धना सिंह भी किसान नेता श्याम सिंह कर और उनकी टीम के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
4 करोड़ 12 लाख का भ्रष्टाचार
बताते चलें कि सहकारिता विभाग में 4 करोड़ 12 लाख का भ्रष्टाचार हुआ है, जो भी आज खुली आंखों से देखा जा सकता है। सहकारिता विभाग में आगरा में गोदाम बनाने का एक निजी कंपनी को ठेका दिया था। निर्माण होने से पूर्व ही सहकारिता विभाग ने कृष्ण कंस्ट्रक्शन एवं सप्लायर को पूरा भुगतान कर दिया। जब यहां मामला किसान नेता श्याम सिंह चार और चौधरी दिलीप सिंह के सामने आया तो इन्होंने इस मामले को शासन और प्रशासन तक पहुंचाने का बीड़ा, सहकारिता विभाग में हुए भ्रष्टाचार के मामले को लेकर हर जगह दस्तक देने के बावजूद विभागीय अधिकारियों पर किसी भी तरीके की कोई कार्रवाई न होने के चलते किसान नेता श्याम सिंह चाहर और दिलीप सिंह ने आंदोलन करने का मन बना लिया।
बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है अनशन
वही आप इस सहकारिता विभाग में हुए भ्रष्टाचार को लेकर अभी तक श्याम सिंह कर अनशन पर थे, वही अब उनका यह अनशन बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। श्याम सिंह चाहर के साथी एवं किसान मजदूरों के नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि अब अनशन अकेले श्याम सिंह चाहर नहीं करेंगे बल्कि इसमें 21 जनवरी से 10 लोग और शामिल होने जा रहे हैं। इन 10 लोगों के अलावा श्याम सिंह चाहर की 85 वर्षीय मां भी मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर अनशन करने के लिए पहुंचेंगी।
बगैर अन्न जल ग्रहण कर अनशन पर बैठ जाएंगे
किसान मजदूर के नेता दिलीप सिंह ने बताया कि अगर 24 घंटे के अंदर पुलिस और प्रशासन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करता है तो मंगलवार से सीडीओ भवन पर कम से कम 10 लोग बगैर अन्न जल ग्रहण कर अनशन पर बैठ जाएंगे। दिलीप सिंह ने यूपी टाइम्स को बताया कि हमारे नेता श्याम सिंह चाहर की हालत बेहद चिंताजनक है, उनका शुगर लेवल बेहद कम है इसके साथ लीवर एवं किडनी में भी दिक्कत आ रही है। अब तो लगने लगा है कि आगरा पुलिस प्रशासन श्याम सिंह चाहर की जान लेना चाहता है।
चौधरी दिलीप सिंह और श्याम सिंह चाहर ने यूपी टाइम्स को बताया कि अब यह मामला 4 करोड़ 12 लाख का नहीं है बाल के सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने संबंधित फर्म के ठेकेदार से मिलकर पुत्र ठेका लेने के लिए एफडीआर भी फर्जी लगा दी हैं, जो की जांच में सामने आया है। उन्होंने कहा कि अब तो जांच में साफ हो गया है की घोटाला हुआ है और ठेकेदार ने तो ठेके को लेने के लिए फर्जी एफडीआर भी लगाई हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और फोरेंसिक जांच से कम कुछ नहीं है। अगर 24 घंटे में यह काम हो जाता है तो ठीक है अन्यथा आंदोलन को और गति दी जाएगी। चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि अगर इस दौरान हमारे नेता श्याम सिंह चाहर एवं अन्य हमारे किसी साथी को कुछ भी होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी आगरा प्रशासन और पुलिस महकमे की होगी।
वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर विधायक चौधरी बाबूलाल और पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख पूरे मामले से अवगत करा दिया है।
डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस (इंटिग्रेटेड गवर्नमेंट रिकॉड्स सिस्टम) से संबंधित शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें