देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा लेकर हमारी सुरक्षा एजेंसियां एवं सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। दुनिया भर की इस आधुनिकता की दौड़ में...
Agra News : देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा लेकर हमारी सुरक्षा एजेंसियां एवं सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। दुनिया भर की इस आधुनिकता की दौड़ में हमारी सेना किसी भी तकनीकी से पीछे नहीं है। सेना ऐसे कई करिश्माई कार्यों को अंजाम दे रही है जिससे पूरी दुनिया की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। देश की रक्षा को लेकर हमारी सेना और वैज्ञानिक लगातार आधुनिक हथियार एवं उपकरण तैयार कर रहे हैं। आज हम दुनिया के किसी भी राष्ट्र से कम नहीं है। आज रक्षा मंत्री आगरा में माध्यमिक शिक्षक संघ के एक अधिवेशन में पहुंचे थे। अधिवेशन के बाद वह राज्यसभा सांसद नवीन जैन के यहां पहुंचे और वहां पर उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि भारत आज दुनिया में किसी से कम नहीं है।
सुरक्षा को लेकर हर तरीके से सतर्क और सजग
ताज नगरी में राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाए जा रहे बांध को लेकर कहा कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर हर तरीके से सतर्क और सजग है। उन्होंने आधुनिक हथियारों को लेकर कहा कि हमारी सेवा इस पर काम कर ही है, लगातार टेस्टिंग हो रही है और कई हथियार टेस्टिंग में सही पाए गए हैं। जल्द ही ऐसे आधुनिक उपकरण की टेस्टिंग पूरी होने के बाद सेना में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तकनीकी के मामले में हमारे वैज्ञानिकों ने आश्चर्यजनक एवं करिश्माई काम किए हैं, जिससे भारत की साख़ वैश्विक पटल पर बढ़ी है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए हमारे गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में प्रभावी कार्रवाई हो रही है। हमारे अर्ध सैनिक बल एवं राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के साथ सामंजस्य से बनाकर काम कर रही हैं। देश में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र, राज्य सरकारों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए नक्सलवाद को खत्म करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने दिल्ली के विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि अगर चुनावों की घोषणा होती है तो देखिएगा भाजपा की ही सरकार बनेगी।
फ़िरोज़ाबाद में बुधवार की रात बेगनआर कार कार और नगदी लूटकर भागे चार लुटेरों को थाना सिरसागंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया... और पढ़ें