फ़िरोज़ाबाद में बुधवार की रात बेगनआर कार कार और नगदी लूटकर भागे चार लुटेरों को थाना सिरसागंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया...
Firozabad News : कार लूटकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पुलिस की गोली से दो जख्मी, चार अरेस्ट
Jan 09, 2025 11:39
Jan 09, 2025 11:39
ऐसे हुई मुठभेड़
नेशनल हाइवे पर बुधवार की रात दिल्ली निवासी नरेश शर्मा की कार बदमाशों ने लूट ली थी। इस बात की जानकारी होने के बाद थाना पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। भदान रोड पर पुलिस और लुटेरों का आमना सामना हो गया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों सहित अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया।
क्या कहती है पुलिस
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि ये सभी बदमाश कार लूटकर भाग रहे थे। इन्हें मुठभेड़ के बाद सिरसागंज पुलिस ने दबोचा है। चारों बदमाश सुमन यादव, प्रवीन यादव, अखिलेश साहनी और गोपाल यादव बिहार के मधुवनी जिले के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से लूटी हुई कार, मोबाइल फोन, चार तमंचा, कारतूस और नगदी बरामद हुई है।
Also Read
9 Jan 2025 06:23 PM
फ़िरोज़ाबाद आठ सूत्रीय मांगों को लेकर किसान नेता ट्रैक्टर ट्राली से भरकर पहुंचे तहसील शिकोहाबाद किसानों की समस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार को किसान नेता... और पढ़ें