शहर में लगातार अवैध अतिक्रमण के साथ-साथ विकास प्राधिकरण की बगैर अनुमति के भवन तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। विकास प्राधिकरण इन दिनों अवैध और बगैर नक्शा...
Agra News : विकास प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई में तीन मंजिला भवन को किया सील, बिल्डर्स लॉबी में मचा हड़कंप
Jan 11, 2024 19:05
Jan 11, 2024 19:05
यह है पूरा मामला
बताते दें कि थाना सिकंदरा क्षेत्र के पश्चिमपुरी चौराहे के पास ही त्यागी मार्केट है। इसी के बगल में एमएस प्लाजा के नाम से तीन मंजिल इमारत है। अवैध निर्माण के चलते इस इमारत को विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया। इमारत सील करने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण के इंजीनयर दलबल और पुलिस बल के साथ आए थे। जब इमारत को सील कर दिया गया है।
इमारत को सील करने पर लोगों ने कहा
जब विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की जा रही थी तो लोग कह रहे थे कि एडीए को कई मंजिल अवैध निर्माण होने के बाद ही सील लगाने की क्यों याद आती है? जब निर्माण होता है तो तब ये क्या करते रहते हैं? वास्तविकता तो यह है कि बिना एडीए कर्मचारियों की मिलीभगत के कोई भी अवैध निर्माण नहीं हो सकता है। विकास प्राधिकरण की सीमा में अवैध इमारत का एक बड़ा जाल खड़ा हो गया है, यह इमारत है एक-दो दिन में नहीं खड़ी हुई बल्कि एक बढ़ा समय इन्हें बनने में लगा होगा लेकिन आगरा विकास प्राधिकरण के इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारियों की नजरें इन भवनों पर नहीं गई। जब पूरे शहर में ऐसी इमारत जगह-जगह खड़ी हो गई है, तब इन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Also Read
25 Nov 2024 08:02 PM
शहरी सीमा में बढ़ते अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल बेहद गंभीर दिखाई दे रहे हैं, नगर आयुक्त के दिशा निर्देशों के बाद नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम लगातार अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही... और पढ़ें