फ़िरोज़ाबाद आठ सूत्रीय मांगों को लेकर किसान नेता ट्रैक्टर ट्राली से भरकर पहुंचे तहसील शिकोहाबाद किसानों की समस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार को किसान नेता...
Firozabad News : समस्या के निदान की मांग को लेकर किसानों ने घेरी तहसील, धरना दिया, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Jan 09, 2025 22:52
Jan 09, 2025 22:52
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दीपक सोंलंकी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को किसान नेताओं ने तहसील का घेराव किया। किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली को लेकर तहसील पहुंचे और आड़े तिरछेवाहन खड़े कर तहसील में प्रवेश द्वार को रोक दिया। जिससे आम जनता को तहसील परिसर में जाने में काफी परेशानी हुई। किसान नेता फर्श बिछा कर तहसील परिसर में धरने पर बैठ गये। काफी देर तक नारेबाजी की।
आठ सूत्रीय मांगें
किसानों की संख्या को देख कर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। किसान नेताओं ने कहा कि उनकी आठ सूत्रीय मांगों का प्रशासन शीघ्र समाधान कराये। अन्यथा दोबारा तहसील का घिराव किया जायेगा।
ये भी पढ़ें : Ayodhya News : महाकुंभ 2025, साढ़े पांच एकड़ में फैली टेंट सिटी का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर...
14 घंटे की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
प्रमुख मांगों में किसानों को फसल की सिंचाई के लिए 14 घंटे की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ग्राम धुनपई में किसान रीना राधा आदि को दिए गए नोटिस वापस लिये जाएं। ग्राम पंचायत साथी के मजरा गढिया शिकमी के अवरोधित परिक्रमा मार्ग को खोला जाए। रैपुरा भीकनपुर मार्ग से टापाखुर्द चौराहा की सड़क की मरम्मत कराई जाए। शहर में नाबालिग बच्चों द्वारा दो पहिया और चार पहिया तथा तीन पहिया वाहन का संचालन किया जा रहा है, जिससे आये दिन घटनाएं होती हैं। अतः पुलिस को इस पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
आदि मांगों सहित आठ सूत्रीय मांगों पर शीघ्र पूरा कराने की मांग की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव जीत कुमार सोलंकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज कुमार यादव, ओमवीर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, जसवंत सिंह, संजय चौहान, अंकुर, सौरभ, राघवेंद्र, नागेंद्र,विजेंद्र, संजय शर्मा, योगेश यादव प्रमुख सचिव, डॉ. अखिलेश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में किसान और किसान नेता उपस्थित रहे।
Also Read
10 Jan 2025 12:56 AM
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सदन द्वारा रखे गये लक्ष्य को हासिल करने के लिए अवकाश के दिनों में भी नगर निगम के कैश काउंटरों को खोलने का निर्णय लिया... और पढ़ें