धवार को सिविल लाइन के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में सभी धर्माें के धर्मगुरुओं व शहर के संभ्रांत नागरिकों एवं पुलिस-प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी व एसएसपी ने आवश्यक बैठक की।
Firozabad News : मोहर्रम व कांवड़ त्योहार को लेकर डीएम और एसएसपी ने की बैठक, दिए ये निर्देश
Jul 04, 2024 02:20
Jul 04, 2024 02:20
कोई जनहानी व दुर्घटना न होने पाए
उन्होंने सभी ताजियादारों को निर्देषित करते हुए कहा कि ताजिये की ऊंचाई व चौड़ाई निर्धारित माप से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल का समय है करंट आने की संभावना अधिक हो जाती है, इसलिए ताजियों में कोई मेटल व सिल्वर कवर की वस्तु का प्रयोग न किया जाए और ताजिए की सम्पूर्ण उचाई 8 फीट से अधिक ना हो, ताकि किसी तरह की कोई जनहानी व दुर्घटना न होने पाए। उन्होने ताजिया बनाने वालों को भी निर्देश दिए है कि वह ताजिओं को निर्धारित मापदंडों के अन्दर ही बनाए।
पीने के पानी की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों को सड़कों की मरम्मत, सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था करने आदि सहुलियतों के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत विद्युत के झूलते व कमजोर, क्षतिग्रस्त तारों व पोल का निरीक्षण कर उन्हें सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत के अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि कांवड यात्रा मार्ग पर लगे विद्युत पोल में वर्षा व जल भराव के कारण पोलस् में करंट नहीं आना चाहिए। इसका निरीक्षण भलि-भांति कर लें।
इसके साथ उन्होंने कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था व सकुशल कावंड यात्रा संपन्न कराने के लिए एआरटीओं को भी निर्देश दिए है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर यातायात नियमों का पालन कराते हुए ही वाहनों का संचालन होना पाया जाए।
अराजक तत्वों पर कडी निगरानी रखी जाए
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी त्योहारों मौर्हरम व कांवड़ को दृष्टिगत रखते हुये लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के उददेश्य से अराजक तत्वों पर कडी निगरानी रखी जाए, गडबडी फैलाने वाले तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी ने भी कानून व्यवस्था हाथ में लेने की कोशिश की तो नवीन आईपीसी की संगीन धाराओं में कठोर कार्यवाही की जाएगी।
झूलते बिजली के तारों को जल्द ठीक कराएं
उन्होंने नवीन भारतीय दण्ड संहिता की बेसिक जानकारी देते हुए बताया कि अब सोशल मीडीया का प्रयोग पूरी सावधानी से करना होगा। कोई भी पोस्ट जिसके द्वारा फारवर्ड की जाएगी और उसके नकारात्मक परिणाम आने पर उसकी जिम्मेदारी फिक्स करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान ताजियादारो की शिकायत पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्ग में झूलते बिजली के तारों को जल्द ठीक कराएं एवं मोहर्रम के दौरान विद्युत व्यवस्था को अनवरत सुचारू रखने के निर्दश दिए। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को साफ सफाई, जलापूर्ति करबला में पर्याप्त मिटटी डलवाने आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के निर्देश दिये।
ये लोग रहे मौजूद
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित व नगर पुलिस अधीक्षक ने भी ताजियादारों व कावंडियों को परम्परागत व शातिपूर्ण रूप से त्योहार मनाने की अपील की। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विषू राजा, एसपी सिटी सर्वेष मिश्र, अपर नगर आयुक्त, जिला मोहर्रम कमेटी सूफी गुलाम समदानी मियां, शिया कमेटी अध्यक्ष मंसूर रिजवी, कर्बला कमेटी हिकमत उल्ला खां व ताजिया कमेटी व कांवडियां आयोजक सहित सम्बन्धित अधिकारी व ताजिएदार उपस्थित रहे।
Also Read
23 Nov 2024 06:53 PM
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2025 को आधार मानकर फतेहपुरी सीकरी विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। और पढ़ें