फिरोजाबाद डूडा विभाग द्वारा प्रायोजित एवं भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर नगर निगम परिसर में...
Firozabad News : उद्यमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, नगर आयुक्त ने प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट बांटे
Jul 24, 2024 19:49
Jul 24, 2024 19:49
शिविर में 140 महिलाओं और पुरुषों को प्रमाण पत्र वितरित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन नकवी रहे। उन्होंने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सर्टिफिकेट एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रशिक्षणार्थियों के चहरे पर मुस्कान आ गई। संस्थान के निदेशक रमन कांत त्यागी द्वारा अपर आयुक्त का मोमेंटो एवं बुके देकर स्वागत किया।
140 उद्यमी महिलाओं एवं पुरुषों ने लिया भाग
प्रशिक्षण में शहर के 140 उद्यमी महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। अपर आयुक्त के हाथों से प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षु बहुत ही उत्साहित दिखे। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ सहायक एवं कार्यक्रम के संचालक योगेश कुमार शर्मा, अभिषेक सक्सेना, जोगेंद्र सिंह, देवेश, सुधा, नंदिनी, शालू, किरण और ममता आदि उपस्थित रहे।
Also Read
15 Jan 2025 04:39 PM
मैनपुरी की साइबर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बंटी और बबली के अंदाज में डिजिटल माध्यम से लोगों को ठग कर मोटी रकम ऐंठता था। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के प्रजापति कॉलोनी निवासी तेजपाल सिंह को डिजिटल अरेस्ट के जरिए ठगा गया। और पढ़ें