फ़िरोजाबाद जनपद के सबसे बड़े टूण्डला रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। जीआरपी ने बुधवार की देर रात स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया...
Firozabad News : महाकुंभ सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस सतर्क, टूण्डला स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान
Jan 09, 2025 10:55
Jan 09, 2025 10:55
टूण्डला से चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें
महाकुंभ को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार किसी भी तरह की कमियां नहीं छोड़ रहीं हैं। पूरे प्रदेश में राज्य सरकार ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक वर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी जीआरपी अमित कुमार ने देर रात टूण्डला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तथा क्यूआरटी टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। टूण्डला जंक्शन रेलवे स्टेशन से महाकुंभ के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं हैं, जिनसे बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए आगमन और प्रस्थान कर रहे हैं।
हर प्लेटफार्म पर तैनात है सुरक्षा बल
सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी जीआरपी ने रेलवे स्टाफ तथा आरपीएफ से समन्वय स्थापित कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया। रेलवे स्टेशन के प्रत्येक प्लेटफार्म पर पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की गई, जो लगातार भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तुओं पर सतर्क दृष्टि रखे हुए हैं।
Also Read
9 Jan 2025 05:02 PM
आगरा में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और टोरंट की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही, दक्षिणांचल के निर्देश पर टोरंट कर्मचारी बिजली उपभोक्ताओं के... और पढ़ें