फिरोजाबाद में दीपावली पर्व को लेकर मिलावट खोरों के खिलाफ शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी के निर्देशन में सहायक आयुक्त चन्दन...
Firozabad News : खाद्य विभाग और भारी पुलिस देखकर मिलावट खोरों में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
Oct 28, 2024 22:53
Oct 28, 2024 22:53
ये भी पढ़ें : अयोध्या में दीपोत्सव : गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम करेगी सरयू तट पर सजे दीपों की गिनती, अंतिम चरण में 28 लाख दीये बिछाने का काम
जहां विमल कुमार जैन मिष्ठान भंडार से खोआ नमूना लिया, हालांकि क्षेत्र में पुलिस का फ्लैग मार्च एवं खाद्य विभाग की टीम देखकर शहर के कई मशहूर हलुवाई एवं मिलावट खोर अपनी दुकान बंद कर अधिकारियों के जाने का इंतजार करने लगे। सहायक आयुक्त चंदन कुमार पांडेय ने बताया दिपावली पर्व के दृष्टिगत पूरे प्रदेश भर में शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में अभियान चलाकर खाघ प्रदार्थो के नमूने लिए जा रहे हैं, जहां हमारी तीन टीम जाकर खोआ, मिटाई, नमकीन, तेल, बेसन, पनीर अन्य खाद्य पदार्थ नमूने लिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Ballia News : सनबीम स्कूल में राष्ट्रीय साहित्य समारोह-2024 का हुआ भव्य आयोजन, शामिल हुए देशभर के साहित्यकार
वही सिरसागंज क्षेत्र से भी एक मिठाई की दुकान से खाद्य विभाग टीम पहुंचकर विमल कुमार जैनमिष्ठान भंडार से खोआ नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया। अगर जांच में सेंपल फेल होते हैं तो नियमानुसार दुकान संचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Also Read
22 Nov 2024 08:42 PM
नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें