भाई दूज को निकलने वाली भीड़ को लेकर जहां परिवहन विभाग ने कमर कसी तो वहीं रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी। आगरा जनपद में शहर से लेकर देहात तक बहनें अपने भाइयों के माथे पर टीका लगाने के लिए थे रोडवेज की बसों, रेलवे के साथ साथ जल परिवहन के माध्यम से भी गंतव्य तक जाते हुए दिखाई दी...
भाई दूज पर परिवहन और रेलवे पर भारी भीड़ : बहनों को गंतव्य तक पहुंचने में उठानी पड़ी मुश्किलें, घंटों करना पड़ा इंतजार
Nov 03, 2024 21:16
Nov 03, 2024 21:16
बसों में यात्रियों की भीड़, घंटों करना पड़ा इंतजार
उत्तर प्रदेश रोडवेज ने आगरा परिक्षेत्र में 704 बसों का संचालन किया, लेकिन यह संख्या भी बढ़ती भीड़ के आगे नाकाफी साबित हुई। बहनों को अपने भाइयों से मिलने और लौटने के लिए बस अड्डों पर लंबा इंतजार करना पड़ा। आगरा, देहात और आसपास के गांवों से आने-जाने वाली बसों में यात्री भरे हुए थे। महिलाएं और बुजुर्ग बसों के इंतजार में हाईवे पर भी घंटों खड़े दिखाई दिए। रोडवेज विभाग ने बसों की संख्या बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन यात्रियों की संख्या के सामने यह प्रयास भी कम पड़ गए।
रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का आलम
आगरा के रेलवे स्टेशनों, विशेषकर आगरा कैंट, आगरा फोर्ट और मथुरा जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ चरम पर थी। जिन यात्रियों का पहले से आरक्षण था, वे अपनी ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए, जबकि अनारक्षित टिकट धारकों के लिए जगह पाने की चुनौती खड़ी हो गई। कई ट्रेनों में खड़े होने की भी जगह नहीं थी, बावजूद इसके यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। भीड़ के बीच रेलवे का टिकट चेकिंग स्टाफ और सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। साथ ही रेलवे स्टेशन के अंदर और सर्कुलेटिंग क्षेत्र में जीआरपी और आरपीएफ की गश्त भी दिखाई दी, ताकि किसी भी अव्यवस्था को रोका जा सके।
जल परिवहन में भी दिखी भीड़
भाई दूज के इस पर्व पर देहात के बाह और पिनाहट क्षेत्रों में जल मार्ग का उपयोग करने वालों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई। यहां नांव से यात्रा करने वालों की भीड़ देखने को मिली। बहनों को नांव का इंतजार करते हुए एक घंटे से भी ज्यादा समय तक खड़े रहना पड़ा। सुबह 5 बजे से ही नांव संचालक यात्रियों की सेवा में जुट गए और शाम तक लगातार यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाते रहे। बाह-पिनाहट क्षेत्र में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कमर कस ली। उन्होंने स्टीमर संचालकों को महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखने और उनकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाया। इस दौरान महिलाएं घंटों तक स्टीमर का इंतजार करती नजर आईं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एंटी रोमियो स्क्वाड तैनात
भाई दूज के पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगरा पुलिस भी पूरी तरह सक्रिय रही। एंटी रोमियो स्क्वाड को अलर्ट मोड पर रखा गया और शहर से लेकर देहात तक के क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई। हर चौराहे और मोड़ पर पुलिस बल और एंटी रोमियो स्क्वाड की गाड़ियां तैनात रहीं। इसके अलावा, भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर जेबकतरों और अन्य असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी गई। पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा और यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बनाए रखी।
Also Read
5 Nov 2024 09:44 AM
वैश्विक पर्यटन नगरी में कलकल बहती कालिंदी नदी की दशा किसी से छिपी नहीं है। यमुना मैया को प्रदूषण से बचाने के लिए तमाम पर्यावरणविद् के साथ-साथ मथुरा-वृंदावन और आगरा के तमाम धार्मिक गुरु भी आंदोलन करते रहे हैं। ताजमहल... और पढ़ें