शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश : मास्टरमाइंड समेत 8 लोग गिरफ्तार, जानिए कैसे खुली पोल

मास्टरमाइंड समेत 8 लोग गिरफ्तार, जानिए कैसे खुली पोल
UPT | Symbolic Photo

Dec 26, 2024 12:23

पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया, जो शादी का झांसा देकर सैकड़ों युवकों से पैसे ठगने में सक्रिय था। इस मामले में गिरोह की आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।

Dec 26, 2024 12:23

Mathura News : ललितपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो शादी का झांसा देकर सैकड़ों युवकों से पैसे ठग रहा था। गिरोह की सरगना आरती शाक्यवार और विभा यादव समेत आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से युवतियों की तस्वीरें, रजिस्टर, मोबाइल फोन, कंप्यूटर और एक लाख रुपये की बैंक जमा राशि बरामद हुई है। मथुरा निवासी मनोज कुमार गौतम की शिकायत पर जांच शुरू हुई, जिसमें पाया गया कि यह गिरोह इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग कर युवकों को फंसाता था। वे मॉडल जैसी दिखने वाली युवतियों की तस्वीरें दिखाकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे वसूलते थे और फिर नंबर ब्लॉक कर देते थे। अब तक यह गिरोह 300 से अधिक युवकों को ठग चुका है।

कैसे हुआ खुलासा?
मथुरा के निवासी मनोज कुमार गौतम एडवोकेट ने साइबर अपराध थाना ललितपुर में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को एक महिला ने उन्हें फोन कर खुद को "अटल सेवा संस्थान" का कर्मचारी बताया। महिला ने कहा कि उनकी संस्था शादी कराने का काम करती है। मनोज ने अपनी शादी की इच्छा जताई, जिसके बाद उनसे 7,500 रुपये बतौर रजिस्ट्रेशन फीस वसूल किए गए। इसके बाद उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया गया। पुलिस ने 22 दिसंबर को इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जिसमें पाया गया कि यह गिरोह इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग कर युवकों को फंसाता था। वे मॉडल जैसी दिखने वाली युवतियों की तस्वीरें दिखाकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे वसूलते थे और फिर नंबर ब्लॉक कर देते थे।



गिरोह का काम करने का तरीका
गिरोह की सरगना आरती और विभा ने पुलिस को बताया कि वे इंटरनेट से मॉडल जैसी दिखने वाली युवतियों की तस्वीरें डाउनलोड करती थीं। इन तस्वीरों को एलबम में संकलित किया जाता और फिर मैट्रिमोनियल साइट से युवकों का संपर्क नंबर जुटाया जाता। युवकों को इन तस्वीरों को दिखाकर शादी का झांसा दिया जाता। जब युवक बातचीत के लिए तैयार हो जाते तो रजिस्ट्रेशन और लेट फीस के नाम पर उनसे 7,000 से 10,000 रुपये वसूले जाते। पैसा मिलने के बाद उनका नंबर ब्लॉक कर दिया जाता।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : बीमार होने के बाद भी इंद्र गिरि महाराज पहुंचे महाकुंभ, ऑक्सीजन सिलेंडर पर हैं निर्भर

अब तक 300 को ठगा 
पुलिस ने गिरोह के पास से युवतियों की तस्वीरों वाले 18 रजिस्टर, 20 मोबाइल फोन, कंप्यूटर और 1 लाख रुपये की बैंक जमा राशि जब्त की। यह गिरोह अब तक 300 से अधिक युवकों को ठग चुका था।

कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क बड़े पैमाने पर सक्रिय था। मास्टरमाइंड महिलाओं ने तकनीक और सोशल मीडिया का उपयोग कर ठगी को अंजाम दिया। पुलिस अब ठगे गए अन्य युवकों की जानकारी जुटा रही है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

Also Read

कैबिनेट मंत्री ने मेट्रो प्रशासन के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, मेट्रो निर्माण से हुए क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत की प्रगति की तलब

26 Dec 2024 10:16 PM

आगरा Agra News : कैबिनेट मंत्री ने मेट्रो प्रशासन के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, मेट्रो निर्माण से हुए क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत की प्रगति की तलब

उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने मोती कटरा क्षेत्र में मेट्रो के कार्य से हुए नुकसान का जायजा लिया था... और पढ़ें