Mathura News : ईद पर ख़ुदा की इबादत को झुके हजारों सिर, शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई नमाज़, देश में अमन चैन की मांगी दुआ

ईद पर ख़ुदा की इबादत को झुके हजारों सिर, शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई  नमाज़, देश में अमन चैन की मांगी  दुआ
UPT | नमाज़ अता करते लोग।

Jun 18, 2024 01:39

सोमवार को ईद उल अजहा पर शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन व नियमों का अनुपालन कर मथुरा गेट स्थित शाही जामा मस्जिद व गोरा नगर स्थित मदीना मस्जिद में लोगों नमाज अता…

Jun 18, 2024 01:39

Mathura News : ईद उल अजहा का पर्व मुस्लिम समुदाय द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नमाजियों ने शाही जामा मस्जिद एवं मदीना मस्जिद में ईद की नमाज अता कर देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी। सोमवार को ईद उल अजहा पर शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन व नियमों का अनुपालन कर मथुरा गेट स्थित शाही जामा मस्जिद व गोरा नगर स्थित मदीना मस्जिद में लोगों ने नमाज अता की।

बताते चलें कि प्रदेश शासन द्वारा आम सड़क एवं रास्तों को नमाज के लिए ना रोके जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुपालन में प्रशासन द्वारा ईद की नमाज अदा करने के लिए व्यवस्थाएं की गई, जिसके तहत ईद सादगी के साथ मनाई गई थी। इस बार सब कुछ ठीक होने पर अच्छी खासी रौनक दिखाई दी। ईद उल अजहा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक- दूसरे को बधाई देने के साथ हिन्दू भाइयों के साथ गले मिलकर भी बधाई दी। शाही जामा मस्जिद में इमाम सलीम कादरी तथा मदीना मस्जिद पर इमाम मौलाना हमीम ने ईद की नमाज पढ़ाई। नमाज के बाद अल्लाह की बारगाह में हाथ उठा कर नमाजियों ने देश और समाज में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी। ईद को देखते हुए पुलिस और नगर निगम प्रशासन द्वारा शाही जामा मस्जिद और मदीना मस्जिद समेत मुस्लिम बस्ती में एएसपी कुंवर आकाश के नेतृत्व में पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद रही। वहीं अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक और सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन, सफाई एवं पेयजल आदि के चाक चौबंद इंतजाम किए गए।

Also Read

9 के शव पहुंचे, डीएम ने आर्थिक मदद के लिए तैयार कराई सूची

3 Jul 2024 01:39 PM

मथुरा हाथरस हादसे में मथुरा की 11 महिलाओं की गई जान : 9 के शव पहुंचे, डीएम ने आर्थिक मदद के लिए तैयार कराई सूची

हाथरस जनपद में भोलेबाबा के सत्संग में मची भगदड़ से सैकड़ों लोगों की जान चली गई।जिसमें मथुरा की 11 महिलाएं भी शामिल हैं।जिनमें महिलाओं के शव मथुरा पहुँच गये। और पढ़ें