कृष्ण जन्मभूमि मामले के पक्षकार को पाकिस्तान से धमकी मिलने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है।
केस वापस लेने का बनाया दबाव : कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार को पाकिस्तान से मिली धमकी, बोला- 'बम से उड़ा दूंगा'
Feb 24, 2024 20:00
Feb 24, 2024 20:00
- कृष्ण जन्मभूमि मामले के वादी को मिली धमकी
- पाकिस्तान से आया धमकी भरा कॉल
- पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय कृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर अदालत में चल रहे केस में वादी हैं। जब वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद लौट रहे थे, तभी उन्हें पाकिस्तान के नंबर से एक व्हाट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि 'मुकदमा वापस ले लो, वर्ना बम से उड़ा देंगे। तुम्हारी सारी फेसबुक, ट्विटर आईडी हैक कर लेंगे। धमकी दी कि अगर केस वापस नहीं लिया, तो तेरा घंटा बजा दूंगा। इंशाल्लाह, तुझे बम से उड़ाएंगे। तू जो ईदगाह-ईदगाह करता फिर रहा है, उसी ईदगाह के अंदर तेरी अस्थियों को दफनाएंगे।'
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है। एएसपी ने बताया कि 'व्हाट्सएप नंबर की सर्विलांस सेल से जांच करवाई जा रही है। थाना कोतवाली नगर में अभियोग भी पंजीकृत कर लिया गया है।' आपको बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही है।
Also Read
30 Oct 2024 07:22 PM
रेल मंत्रालय ने आम लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दीपोत्सव पर देशभर में करीब 7,000 से अधिक विशेष ट्रेनों की सौगात दी है। इतनी बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनों के चलने के बावजूद आगरा रेल डिवीजन में आरक्षण को लेकर मारामारी दिखाई दे रही है। और पढ़ें