वर्ष 2005 में हुई हत्या के मामले में तीन भाइयों को माननीय न्यायालय ने उम्र कैद की सज़ा सुनाई है।यह हत्या पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी
Mathura News : 19 साल पुराने हत्या के मामले में तीन सगे भाइयों को दस साल की सज़ा, 17-17 हजार रुपये अर्थदंड
Nov 12, 2024 00:57
Nov 12, 2024 00:57
क्या है पूरा मामला
शासन की ओर से मुकदमे की पैरवी करने वाले सहायक शासकीय अधिवक्ता राजू सिंह ने बताया कि हाईवे थाना क्षेत्र के ग्राम पालीखेड़ा निवासी दिनेश ने थाना हाइवे में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 दिसंबर 2005 की दोपहर 12:15 बजे अपने पिता जगदीश सिंह को रेलवे स्टेशन से लेकर घर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही रेवती उसके तीन पुत्र दुर्ग सिंह, बलवीर और राधेश्याम हाथों में फर्सा, लाठी डंडा लेकर खड़े थे। चारों ने दिनेश और उसके पिता पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला बोल दिया था। हमले में जगदीश के सिर में गंभीर चोट आई। दिनेश अपने पिता को इलाज के लिए निजी अस्पताल में लेकर गया था। इलाज के दौरान जगदीश की मौत हो गई। थाने में रिपोर्ट नामजद कराई थी। पुलिस द्वारा चारों अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया था।
ये भी पढ़ें : सहारनपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : अपहृत ढाई साल की बच्ची को 72 घंटे में किया बरामद, दो गिरफ्तार
मुकदमे की सुनवाई एडीजे प्रथम रामकिशोर पाण्डेय की अदालत में हुई। सभी साक्ष दावों एवं सुनवाई के बाद अभियुक्तों को दोषी करार दिया गया और न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई। मुकदमे की सुनवाई के दौरान रेवती की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए सुरक्षा इंतजाम : 340 विशेषज्ञ करेंगे घाटों पर निगरानी, हर समय रहेंगे अलर्ट
Also Read
14 Nov 2024 08:27 PM
आगरा में शिकायतकर्ता द्वारा पेश की गई भूमि कब्जे से संबंधित शिकायत में अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक पर एक्शन ने तूल पकड़ लिया है... और पढ़ें