मथुरा-वृंदावन में गूंजे हरिनाम के स्वर : अक्षय नवमी पर तीन वन परिक्रमा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अक्षय नवमी पर तीन वन परिक्रमा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
UPT | परिक्रमा लगाने में जुटे भक्त

Nov 10, 2024 16:34

कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी यानी अक्षय नवमी के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने वृंदावन, मथुरा और गरुड़ गोविंद की 15 कोसीय परिक्रमा की...

Nov 10, 2024 16:34

Short Highlights
  • अक्षय नवमी पर निकली भव्य परिक्रमा
  • 15 कोसी परिक्रमा में जुटे भक्त
  • स्वयंसेवी संस्थाओं ने बांटा प्रसाद
Mathura News : मथुरा में रविवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी यानी अक्षय नवमी के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने वृंदावन, मथुरा और गरुड़ गोविंद की 15 कोसीय परिक्रमा की। भक्त पूरे मार्ग पर हरिनाम संकीर्तन और "राधे-राधे" का जाप करते हुए पुण्य लाभ अर्जित कर रहे थे। इसी बीच, स्वयंसेवी संस्थाओं ने परिक्रमा करने आए भक्तों को पूड़ी साग और हलवा के प्रसाद का वितरण किया।

अक्षय नवमी पर ये है परंपरा
अक्षय नवमी पर यह परंपरा मानी जाती है कि तीन वन की परिक्रमा करने से भक्तों को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन विशेष रूप से हर उम्र के भक्तों, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, का उत्साह देखने योग्य था। पूरा परिक्रमा मार्ग भक्तिमय संगीत और श्लोकों से गूंज रहा था, जिससे वातावरण बेहद भक्तिमय और जोशपूर्ण हो गया।



अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती
परिक्रमा का यह आयोजन सुबह से लेकर देर शाम तक अनवरत चलता रहा। नगर निगम प्रशासन ने इस दौरान सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती की और पानी की सुविधा के लिए टैंकर लगाए। हालांकि, परिक्रमा मार्ग पर तेज रफ्तार से गुजर रहे वाहनों के कारण भक्तों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- श्रीराम-सीता विवाह की तैयारियां शुरू : अयोध्या में होगा ऐतिहासिक तिलकोत्सव, जनकपुर से आएंगे 251 तिलकहरू

Also Read

ऑटो और डीसीएम की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

13 Nov 2024 10:45 PM

फिरोजाबाद फिरोजाबाद में सड़क हादसा : ऑटो और डीसीएम की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। और पढ़ें