Agra News : गृहकर जमा नहीं करने पर दुकान और गोदाम को नगर निगम अधिकारियों ने कराया सील, मचा हड़कंप

गृहकर जमा नहीं करने पर दुकान और गोदाम को नगर निगम अधिकारियों ने कराया सील, मचा हड़कंप
UPT | पर दुकान और गोदाम को सील करते हुए।

Jan 11, 2025 01:25

नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला कर वसूली की कार्रवाई की जा रही है। जो बकायेदार बकाया कर जमा नहीं करा रहे उनके खिलाफ वारंट...

Jan 11, 2025 01:25

Agra News : नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला कर वसूली की कार्रवाई की जा रही है। जो बकायेदार बकाया कर जमा नहीं करा रहे उनके खिलाफ वारंट जारी कर सीलींग की कार्रवाई की जा रही है। हरीपर्वत जोन में ही गृहकर जमा नहीं करने वाले दो बकायेदारों पर कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग की टीम ने एक दुकान और गोदाम को सील कर दिया।


 
 
गनेश टावर गैलाना रोड स्थित कुंदन लैदर नाम से संचालित दुकान पर 2014 से गृहकर बकाया चला आ रहा था। कर के रुप में 73,850 रुपये का बकाया जमा कराने के लिए उक्त दुकान स्वामी को लगातार नोटिस दिये जा रहे थे। इसके बावजूद दुकानदार कर जमा नहीं करा रहा था। इसस कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग की टीम ने वारंट जारी करने के बाद दुकान को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान दौरान दुकानदार मौजूद नहीं था। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सुशील कुमार के गोदाम पर चले आ रहे 1,60,561 रुपये के बकाये को जमा कराने पर कार्रवाई करते हुए सील लगा दी गई। उक्त दुकानदार को भी लगातार विभाग की ओर से नोटिस दिये जा रहे थे। नोटिस का संज्ञान न लेने पर इसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें : अतीत के आईने में महाकुंभ : मदन मोहन मालवीय ने बताया था दो पैसे में कुंभ कराने का फार्मूला, सुनकर हैरान हो गए थे वायसराय

14 जनवरी को खुले रहेंगे कैश काउंटर
जोनल अधिकारी अवधेश कुमार के अनुसार उक्त गोदाम स्वामी के द्वारा हालांकि शाम के समय बकाये में से अस्सी हजार रुपये की राशि जमा कराते हुए सील खोलने की मांग की गयी लेकिन निगम अधिकारियों ने पूरा बकाया जमा न कराने तक सील न खोले जाने की बात कही है। कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक अक्षय कुमार,आर आई संदीप मौर्य, कर संचयक धर्मेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। वहीं अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी का इस संबंध में कहना है कि बकायेदार सीलींग की कार्रवाई से बचने के लिए समय से अपना बकाया गृहकर जमा करा दें। अवकाश दिवस शनिवार रविवार और मकर संक्रांति 14 जनवरी मंगलवार को भी नगर निगम के चारों जोन स्थित कैश काउंटर खुले रहेंगे। कोई भी बकायेदार वहां जाकर अपना टैक्स जमा करा सकता है।

टेंट हाउस वाले ने कपड़े का गेट लगाकर फुटपाथ पर डाले सोफे हटवाये
नगर निगम प्रवर्तन दल के द्वारा आज शुक्रवार को कमला नगर में पानी की टंकी से लेकर ब्लॉक ई के मुख्य रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान एक टेंट हाउस वाले द्वारा सड़क किनारे कपड़े का गेट बना सोफे आदि डालकर फुटपाथ को घेर लिया था। प्रवर्तन दल ने उसे हटवाते हुए चेतावनी दी कि अगर भविष्य में फिर से फुटपाथ घेरा तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापनपट और मेज को किया जब्त 
जोनल अधिकारी हरीपर्वत अवधेश कुमार के नेतृत्व में आज कमला नगर पानी की टंकी से ई ब्लॉक मुख्य रोड तक निगम के प्रवर्तन दल ने अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथों पर दुकानदारों के द्वारा पाइप लगा कर लगाये आधा दर्जन से अधिक विज्ञापनपट और मेज आदि को हटवाते हुए जब्त कर लिया। इस दौरान एक टेंट हाउस वाले द्वारा दुकान के सामने फुटपाथ पर कपड़े का गेट लगाकर सोफे आदि डालकर कब्जा कर लिया था। उसे निगम प्रवर्तन दल ने हटवा दिया। इसके अलावा प्रवर्तन दल ने डीएम आवास से मोहपुरा, रोड पर भी अभियान चला अतिक्रमण हटवाये।

Also Read

24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का आयोजन, प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों की रहेगी उपस्थिति

21 Jan 2025 08:05 PM

आगरा Agra News : 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का आयोजन, प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों की रहेगी उपस्थिति

आगरा में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम "विकास व विरासत, प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश" है... और पढ़ें