अलीगढ़-पलवल राज्यमार्ग पर लंबे समय से चली आ रही यातायात की समस्या का समाधान जल्द ही होने वाला है। खैर और जट्टारी कस्बों में फोरलेन बाईपास के निर्माण की योजना को हरी झंडी मिल गई है।
अलीगढ़-पलवल हाईवे पर बड़ी राहत : खैर और जट्टारी में फोरलेन बाईपास बनेगा, किसानों को मिलेगा चौगुना मुआवजा
Jul 20, 2024 16:04
Jul 20, 2024 16:04
जमीन के लिए मिलेगा किसानों को मुआवजा
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा तैयार की गई डीपीआर (दैनिक प्रगति रिपोर्ट) को शासन की मंजूरी मिल चुकी है। इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण और सड़क निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि भी उपलब्ध करा दी गई है। इस योजना के तहत खैर में 10 किलोमीटर और जट्टारी में 5.5 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। 67 किलोमीटर लंबा अलीगढ़-पलवल राज्यमार्ग अलीगढ़ को हरियाणा के पलवल और उत्तर प्रदेश के नोएडा से जोड़ता है। वर्तमान में, खैर और जट्टारी कस्बों से गुजरने वाले वाहन चालकों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। नए बाईपास के बनने से इस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए विशेष भूमि अधिग्रहण विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिन किसानों की भूमि इस परियोजना के लिए अधिग्रहीत की जाएगी, उन्हें चार गुना मुआवजा दिया जाएगा। यह निर्णय किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में दर्दनाक हादसा : बेकाबू डंपर ने एक परिवार के चार लोगों की जान ली
योजना में शामिल होंगे ये गांव
परियोजना के लिए तहसील खैर के 39 गांवों में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इन गांवों में अंडला, चौधाना, पीपल गांव, अर्राना, नयावास, जरारा, रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढी, बामौती, लक्ष्मणगढी, मऊ, बांकनेर, धर्मपुर, नगला अस्सू, इतवारपुर, बिचपुरी, खेड़िया बुजुर्ग, बुलाकीपुर, राजपुर, बझेडा, चमन नगलिया, रेसरी, गनेशपुर, दमुआका, उसरह रसूलपुर, नांगल कलां, सोतीपुरा, फाजिलपुर कलां, नागल खुर्द, खंडेहा, टप्पल, आदमपुर, स्यारौल, डोरपुरी, हामिदपुर, रायपुर, घरबरा और पीपली शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसा : रेलवे की व्यवस्था पर उठे सवाल, सुरक्षा के दावों की पोल खुली
अधिकारियों का कहना- जल्द जारी होगीअधिसूचना
अधिकारियों का कहना है कि खैर और जट्टारी बाईपास के निर्माण के लिए शासन से मंजूरी मिलने के बाद अब भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। इसके बाद किसानों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। बेहतर संपर्क व्यवस्था से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। साथ ही, दुर्घटनाओं में कमी आने और ईंधन की बचत होने की भी संभावना है।
Also Read
12 Dec 2024 12:32 PM
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हाथरस का दौरा किया और वहां रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की... और पढ़ें