मॉबलिंचिंग की घटनाओं का विरोध करते हुए AMU छात्रों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।
AMU छात्रों ने बढ़ती मॉबलिंचिंग की घटनाओं पर कठोर कानून बनाने की मांग की : कहा-हिंदू और मुसलमान दोनों होते हैं प्रभावित
Sep 04, 2024 00:51
Sep 04, 2024 00:51
मॉबलिंचिंग को लेकर सख्त कानून की मांग की
अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित एएमयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी व जमालपुर के पूर्व पार्षद सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में दर्जन लोग मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे। मोबलिचिंग की घटनाओं के विरोध में एसीएम द्वितीय को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने कहा कि देश में आए दिन मॉबलिंचिंग की हो रही घटनाओं के विरोध में ज्ञापन दिया है। नदीम ने कहा कि मॉबलिंचिंग की घटनाएं रुकनी चाहिए और इसको लेकर सख्त से सख्त कानून बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर घटनाएं मुसलमानों के साथ हो रही है। हरियाणा में चलती ट्रेन में हाजी हसन के साथ हुई. वहीं, फरीदाबाद में आर्यन मिश्रा को गौ तस्करी के आरोप में चलती कार में गोली मार दी। इस तरह की घटनाओं में हिंदू और मुसलमान दोनों प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने मॉबलिंचिंग को लेकर सख्त कानून बनाने के निर्देश दिये लेकिन तीन राज्यों में ही अमल किया। जिसमें पश्चिम बंगाल, मणिपुर, राजस्थान शामिल हैं।
मॉबलिंचिंग से देश का माहौल खराब होता है
पूर्व पार्षद सद्दाम हुसैन ने कहा कि राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया है। हिंदुस्तान के अंदर मॉबलिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है। उनको रोकने के लिए कानून बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मॉबलिंचिंग माहौल खराब करने के लिए किया जाता है और ज्यादातर मुसलमानों के साथ घटनाएं हो रही हैं।
Also Read
15 Jan 2025 01:34 PM
यूपी के हाथरस जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव कलवारी में शरारती तत्वों ने पथवारी मंदिर में माता की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। देवी मंदिर में भगवान की मूर्तियां तोड़ने... और पढ़ें