Aligarh News : भाजपा युवा मोर्चा के नेता की दबंगई,दबंग नेता ने समर्थकों के साथ मामूली कहासुनी पर दो भाईयों को पीटा,पांच गिरफ्तार 

भाजपा युवा मोर्चा के नेता की दबंगई,दबंग नेता ने समर्थकों के साथ मामूली कहासुनी पर दो भाईयों को पीटा,पांच गिरफ्तार 
UPT | पिटाई से घायल युवक

Jun 15, 2024 13:01

अलीगढ़ में भाजपा युवा मोर्चा के नेता की दबंगई सामने आई है। मामूली कहासुनी को लेकर दो भाइयों को जमकर पीटा गया। दोनों घायल भाई रुसा अस्पताल में भर्ती हैं।

Jun 15, 2024 13:01

Short Highlights
  • भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी द्वारा की गई मारपीट 
  • दोनों भाइयों की पिस्टल से की पिटाई 
  • घटना में पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार ​​​​​​​


Aligarh News : अलीगढ़ में भाजपा युवा मोर्चा के नेता की दबंगई सामने आई है। मामूली कहासुनी को लेकर दो भाइयों को जमकर पीटा गया। दोनों घायल भाई रुसा अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, मारपीट की सूचना पर पहुंचे दारोगा और दो सिपाहियों के साथ भी अभद्रता की गई। पुलिस की वर्दी फाड़ने का आरोप है। घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स मौके में पहुंच गई। पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महानगर मंत्री समेत पांच लोगों को घटना के मामले में गिरफ्तार किया है। यह मामला थाना सासनी गेट इलाके के आगरा रोड स्थित गोमती नगर इलाके  की है।

भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी द्वारा की गई मारपीट 

थाना सासनी  गेट इलाके में देर रात भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी ढाबे पर बैठे थे। वहीं, दो भाइयों के साथ मारपीट की गई। मारपीट इस कदर की गई कि दोनों भाई अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, जब माँ बचाने पहुंची, उसके साथ भी मारपीट की गई। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो दरोगा और सिपाही के साथ अभद्रता करते हुए वर्दी फाड़ दी गई। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर मंत्री और उसके समर्थक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया . इस घटना में दो मुकदमें दर्ज हुए हैं। जिसमें पीड़ित पक्ष की तरफ से धारा 307 में मुकदमा दर्ज हुआ है और दूसरा मुकदमा पुलिस की ओर से दर्ज किया गया है।


दोनों भाइयों की पिस्टल से की पिटाई 

आगरा रोड स्थित गोमती नगर के रहने वाली साधना ने बताया कि उनके बेटे शिवा और लोकेश खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे थे। वहीं, अमन, सुशांत, भूमित्र, प्रखर राठी, यस आदि लोग आए और बेटे को गोली मारने की कोशिश की। शिवा उनसे जान बचाकर भागा और मदद के लिए छोटे भाई लोकेश को बुलाया, लेकिन दबंगों ने दोनों को पकड़ के पिस्टल की बट से पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष की साधना ने बताया कि अमन का विवाद अंकित ठाकुर से हुआ था और अंकित ठाकुर हमारे रिश्तेदार हैं। हमारे दोनों बेटे अंकित ठाकुर के पास उठते बैठते हैं। इसी बात की चिढ़  थी। साधना ने पुलिस को बुलाया। इसके बाद दोनों बेटों को रुसा अस्पताल में भर्ती कराया। 

घटना में पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार 

घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे ने बताया कि थाना सासनी गेट का प्रकरण संज्ञान में आया है। जिसमें थाना सासनी गेट के आगरा रोड पर दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिन व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गई है, उनको गिरफ्तार किया गया है और घायलों को रूसा अस्पताल में भर्ती कराया गया । इस संबंध में घायल के परिजन द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं , आरोपीगण द्वारा पुलिस के साथ भी अभद्रता की गई। जिस पर पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है।  पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  
 

Also Read

सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...

28 Jun 2024 04:12 PM

हाथरस Hathras News : सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...

यूपी के हाथरस जिले की कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव नौगांव रोड पर दो बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट की... और पढ़ें