अलीगढ़ में लव जिहाद का मामला : आकिब ने आकाश बनकर युवती से बनाए संबंध, अब धर्म परिवर्तन का दबाव

आकिब ने आकाश बनकर युवती से बनाए संबंध, अब धर्म परिवर्तन का दबाव
UPT | symbolic

Jul 20, 2024 18:37

एक युवती ने आरोप लगाया कि आकिब नामक युवक ने खुद को आकाश बताकर उसके साथ दो साल तक शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी का दबाव डाला, तो आरोपी ने धर्म परिवर्तन की शर्त रख दी।

Jul 20, 2024 18:37

Aligarh News : अलीगढ़ में एक लिव-जिहाद का मामला सामने आया है। एक युवती ने आरोप लगाया कि आकिब नामक युवक ने खुद को आकाश बताकर उसके साथ दो साल तक शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी का दबाव डाला, तो आरोपी ने धर्म परिवर्तन की शर्त रख दी। परेशान होकर पीड़िता ने हिंदू संगठन के सदस्यों के साथ थाना बन्नादेवी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है।

ये भी पढ़ें : राजा भैया की पत्नी के खिलाफ एफआईआर : फर्जी हस्ताक्षर कर कंपनी से निदेशक को हटाने का आरोप

व्हाट्सएप पर हुए थी दोस्ती
पीड़िता ने बताया कि, सराय रहमान निवासी आकिब ने व्हाट्सएप पर खुद को आकाश बताकर उससे दोस्ती की। धीरे-धीरे उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और शारीरिक संबंध बन गए। जब युवती को आकिब की असली पहचान का पता चला, तो वह चकित रह गई। विरोध करने पर आकिब ने तमंचे के बल पर युवती और उसके परिवार को धमकाया। 



अब धर्म परिवर्तन का दबाव
आरोप है कि उसने दो साल तक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसे नशीली दवाएं भी दीं। जब युवती ने शादी का दबाव डाला, तो आरोपी ने धर्म परिवर्तन की शर्त रख दी। इतना ही नहीं, उसने तमंचा दिखाकर युवती और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।

ये भी पढ़ें : पीलीभीत में केंद्रीय मंत्री के साथ हादसा : तेज रफ्तार से आ रही जितिन प्रसाद के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई, सभी सुरक्षित

पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत
युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने गंभीर मामला दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बन्नादेवी आर.के. सिसौदिया ने बताया कि यह एक ऐसा मामला है जहां एक व्यक्ति ने अपनी पहचान छिपाकर युवती को शादी का झांसा दिया और फिर उसके साथ अनुचित व्यवहार किया। अधिकारी ने कहा कि पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, युवती का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया जा रहा है ताकि सभी पहलुओं की जांच की जा सके।

Also Read

वायु प्रदूषण रोकने के लिए ईंट- भट्टा संचालकों और ट्रांसपोर्टरों को दिए सख्त निर्देश , दो वाहन सीज , सात वाहनों के काटे चालान

22 Nov 2024 07:30 PM

अलीगढ़ Aligarh News : वायु प्रदूषण रोकने के लिए ईंट- भट्टा संचालकों और ट्रांसपोर्टरों को दिए सख्त निर्देश , दो वाहन सीज , सात वाहनों के काटे चालान

जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। अपर जिलाधिकारी मीनू राणा ने सभी ईंट,भट्टा संचालकों को निर्देश दिया है और पढ़ें