नीलगाय से टकराकर सड़क पर गिरे चार लोगों को रोडवेज बस ने कुचला : एक महिला की मौत, पति, बेटे और बहन की हालत गंभीर 

एक महिला की मौत, पति, बेटे और बहन की हालत गंभीर 
UPT | मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी।

Dec 09, 2024 15:26

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर एक हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति, बेटे और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब परिवार बाइक पर देवी माता के मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था और उनकी बाइक आवारा नील गाय से टकरा गई, जिससे पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें रौंद दिया।

Dec 09, 2024 15:26

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसके पति, बेटे और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार बाइक पर सवार होकर देवी माता के मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था और उनकी बाइक अचानक आवारा नील गाय से टकरा गई, जिसके बाद पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें रौंद दिया।



कलवारी गांव के पास हुई दुखद घटना
यह दुखद घटना हाथरस कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कलवारी गांव के पास स्थित पंचम होटल के पास हुई। गांव बिसाना निवासी लालू सिंह अपनी पत्नी सपना, साली डोली और बेटे गुन्नू के साथ बाइक पर सवार होकर तारागढ़ देवी माता के मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पंचम होटल के पास पहुंची, एक आवारा नील गाय सड़क पर आ गई और उनकी बाइक से टकरा गई। इस टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गिर गई। ठीक उसी समय, पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को रौंद दिया।

घटनास्थल पर स्थानीय लोग तुरंत एकत्रित हुए, घायलों को इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल भेजने की व्यवस्था की 
इस हादसे में लालू सिंह की पत्नी सपना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लालू सिंह, उनकी साली डोली और बेटे गुन्नू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर स्थानीय लोग तुरंत एकत्रित हो गए और घायलों को इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भेज दिया, जबकि पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल भेजा
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने लालू सिंह की हालत को गंभीर पाया और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। उनके बेटे और साली को भी गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। मृतक महिला सपना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना के बाद, परिवार के अन्य सदस्य जिला अस्पताल पहुंचे और जैसे ही उन्हें पता चला कि सपना की मौत हो चुकी है, परिवार में कोहराम मच गया। हादसा इतना भयंकर था कि पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया।

घायलों का इलाज जारी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए, बल्कि पूरे इलाके के लिए एक बड़ा दुखद क्षण साबित हुआ है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठाने की बात कही है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे ना हों। 

ये भी पढ़े : सिविल एयरपोर्ट पर फिर मिली बम की धमकी : CISF समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट पर, चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे जवान

Also Read

पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल

12 Dec 2024 12:32 PM

हाथरस चार साल बाद फिर सुर्खियों में आया हाथरस रेप केस : पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हाथरस का दौरा किया और वहां रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की... और पढ़ें