उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक युवक की मौत हो गई। वहीं, उसका भाई झुलस गया। बुधवार की सुबह दोनों भाई खेत में धान की पौध रख रहे थे। तभी तेज बारिश...
Hathras News : धान का पौधा लगा रहे दो भाइयों पर आसमान से गिरी बिजली, एक की मौत...
Jul 10, 2024 15:06
Jul 10, 2024 15:06
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि मामला कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव इकबालपुर का है। यहां के निवासी यशवंत और उसका भाई संदीप आज सुबह अपने खेत पर धान की पौध रख रहे थे। तभी तेज बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली दोनों भाइयो पर गिर गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया।
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना इलाका पुलिस को दे दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
Also Read
15 Jan 2025 01:34 PM
यूपी के हाथरस जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव कलवारी में शरारती तत्वों ने पथवारी मंदिर में माता की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। देवी मंदिर में भगवान की मूर्तियां तोड़ने... और पढ़ें