ऑथर A K Sharma

Kasganj News : राशन की दुकान के चुनाव के दौरान हुए पथराव के मामले पुलिस ने 12 आरोपी किए गिरफ्तार

राशन की दुकान के चुनाव के दौरान हुए पथराव के मामले पुलिस ने 12 आरोपी किए गिरफ्तार
UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त

Sep 24, 2024 21:27

जनपद कासगंज में कोतवाली सोरों क्षेत्र के पैसोई गांव में राशन डीलर के चयन के दौरान जमकर पथराव हुआ, वहीं इस पथराव का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल...

Sep 24, 2024 21:27

Kasganj News : जनपद कासगंज में कोतवाली सोरों क्षेत्र के पैसोई गांव में राशन डीलर के चयन के दौरान जमकर पथराव हुआ, वहीं इस पथराव का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वायरल वीडियों में दो पक्षों में जमकर एक दुआरे पर पथराव किया जा रहा है, और सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस फोर्स के सामने पथराव किया जा रहा है, और पुलिस मुकदर्शक बनकर खड़ी है, वहीं इस पथराव में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से अधिक लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज़ अस्पताल में किया जा रहा है,



क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि पथराव का वायरल वीडियों पैसोई गांव का है। पैसोई गांव में सोमवार को एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार की मौजूदगी में राशन डीलर का चुनाव चल रहा था। इस चुनाव में गांव के पूर्व प्रधान रनवीर सिंह समर्थित  नीरेश की तरफ लोगों ने राशन डीलर बनाने के लिए अपना समर्थन दिया था। और वर्तमान प्रधान सोनपाल सिंह समर्थित प्रियंका यादव के पक्ष को कम समर्थन मिला। इस बीच चुनाव से असंतुष्ट लोगों ने विवाद शुरु कर दिया और इस विवाद में पथराव हो गया। और दो पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। जब पथराव हो रहा था तो वहां पुलिस और पीएसी भी मौजूद थी।

लेकिन बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा पथराव करने पर पुलिस भी मुकदर्शक बनी रही। वहीं पथराव में दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। और पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी हैं।

Also Read