जनपद कासगंज में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है। चार आरोपी, जो गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत फैला रहे थे, ने कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया है...
Kasganj News : फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले चार आरोपियों ने किया सरेंडर, पुलिस ने भेजा जेल
Aug 22, 2024 20:48
Aug 22, 2024 20:48
इन आरोपियों ने किया सरेंडर
यह पूरा मामला जनपद कासगंज के कोतवाली सदर क्षेत्र के भरगैन कस्बे का है, जहां कुछ दिन पहले दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग कर कस्बे में दहशत फैलाई थी। इस मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी और उनकी तलाश शुरू की गई थी। पुलिस की लगातार दबिश और एनकाउंटर के डर से चार आरोपी आरिफ उर्फ टिंकू, अनवार, ऐसाद खान, और जाबिद उर्फ जाबिर ने कोतवाली पटियाली में आत्मसमर्पण कर दिया। घटना में शामिल आरिफ से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।
इस बात पर हुआ था विवाद
दरअसल भरगैन कस्बे में मीरन थोक मोहल्ला निवासी मुहम्मद हसन उर्फ चुन्ना और मोहल्ला भीकम थोक निवासी शाह आलम के बीच बम्बे रोड पर स्थित ज़मीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। दोनों पक्षों के लोग असलहों के साथ आमने-सामने आ गए, जिससे स्थिति बिगड़ गई। गाली-गलौज होने लगी और इसके बाद पथराव और लाठी-डंडे चलने लगे।
Also Read
21 Nov 2024 04:40 PM
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के लगभग 2600 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने अपने वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है और पढ़ें