अलीगढ़ से खास खबर : मिनी एयरपोर्ट को डीजीसीए से मिला लाइसेंस, हवाई पट्टी से जल्द उड़ान भरेंगे विमान

मिनी एयरपोर्ट को डीजीसीए से मिला लाइसेंस, हवाई पट्टी से जल्द उड़ान भरेंगे विमान
UP Times | Dhanipur Mini Airport

Jan 02, 2024 15:34

नया साल स्मार्ट सिटी अलीगढ़ शहर वासियों के लिए बड़ी खुशी की खबर लेकर आया है। गांधी पार्क क्षेत्र के दिल्ली अलीगढ़ कानपुर नेशनल हाईवे स्थित-91 के...

Jan 02, 2024 15:34

Aligarh News (अजय कुमार) : नया साल स्मार्ट सिटी अलीगढ़ शहर वासियों के लिए बड़ी खुशी की खबर लेकर आया है। गांधी पार्क क्षेत्र के दिल्ली अलीगढ़ कानपुर नेशनल हाईवे स्थित-91 के करीब 110 रुपए की लागत से पिछले 8 वर्षों से धनीपुर मिनी एयरपोर्ट बनकर तैयार है। जिसके लिए नए साल पर विमान को उड़ान भरने के लिए डीजीसीए से लाइसेंस मिल गया है। नव वर्ष के मौके पर शहर वासियों का उड़ान भरने का सपना अब लगभग पूरा होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि हाई-फाई पट्टी से फिलहाल 19 सीटर विमान का संचालन किया जाने की तैयारी की जा रही है। 

लंबे इंतजार के बाद मिल उड़ान का लाइसेंस
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम के तहत उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ सहित यूपी के 6 जिलों की हवाई पट्टी को उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट में विकसित किया जा रहा है। जहां केंद्र सरकार ने हवाई पट्टियों की एयरपोर्ट में निर्माण की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को सोपी गई थी। जिसके चलते इसमें भूमि अधिग्रहण के साथ ही निर्माण कार्य भी शामिल रहे। अलीगढ़ धनीपुर हवाई पट्टी का निर्माण कार्य करीब डेढ़ साल में ही पूरा हो गया था। लेकिन उड़ान के लिए लाइसेंस का आवेदन किए जाने के बाद डीजीसीए की टीम के द्वारा हवाई पट्टी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया था। जिसको लेकर डीजीसीए की टीम द्वारा निर्माण कार्य को लेकर कुछ कमियां सामने आईं थी। एयरपोर्ट पर विमान का संचालन किये जाने से पहले डीजीसीए टीम के सामने आई कमियों को दूर किया गया और उसके बाद उड़ान को लेकर डीजीसीए टीम द्वारा दोबारा से दौरा किया गया था। इस दौरान टीम ने एयरपोर्ट के पूरे परिसर का निरीक्षण किया। जिसके बाद शासन स्तर से डीजीसीए की इस रिपोर्ट के आधार पर मिनी एयरपोर्ट से विमान का संचालन किया जाने को लेकर लाइसेंस जारी कर दिया गया है।

इस मिनी एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए कर रहे है तैयार
90 सीटर विमानों के जरिये अलीगढ़ से दूसरे शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू की जानी है। जिसके लिए पांच किमी लंबा रनवे तैयार हो रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रनवे के लिए 675 एकड़ भूमि की मांगी थी। रनवे के लिए 675 एकड़ भूमि में से करीब 300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हो चुका है, जबकि 376 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। वही एयरपोर्ट पर एयरबस-(320) सहित बोइंग-(737) जैसे बड़े विमान भी उतर सकेंगे। जिसके चलते अलीगढ़ के इस एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए भी तैयार किया जा रहा है। अलीगढ़ एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने से दूसरे शहरों को जाने वाले लोगों एवं कारोबारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। अलीगढ़ से हवाई यात्रा के लिए व्यापारियों को लखनऊ,आगरा,दिल्ली, तक की दौड़ लगानी पड़ती है।

Also Read

पिता और भाई से है जान का खतरा, मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार 

19 Sep 2024 08:19 PM

अलीगढ़ एलीना खान से शिवांगी बनकर कलेक्ट्रेट में की शादी : पिता और भाई से है जान का खतरा, मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार 

गैर हिंदू संप्रदाय से ताल्लुक रखने वाली युवती ने हिंदू रीति रिवाज अपना कर कोर्ट में शादी कर ली। युवती ने तीन दिन पहले वीडियो वायरल कर परिजनों से जान का खतरा बताया था। और पढ़ें