Kasganj News : यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, 130 वाहनों के काटे चालान

यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, 130 वाहनों के काटे चालान
UPT | यातायात पुलिस चेकिंग करते हुए

Aug 26, 2024 20:53

उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 130 वाहनों के...

Aug 26, 2024 20:53

Kasganj News : उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 130 वाहनों के चालान किए गए। इस दौरान यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे जानकारी देकर जागरूक किया गया।

कुल 130 वाहनों का किया गया चालान 
कासगंज में पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने वाहन चैकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान ट्रेफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों और एचएसआरपी के बिना वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए गए। इस दौरान कुल 130 वाहनों का चालान किया गया और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई।

वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की दी गई सलाह 
चैकिंग के दौरान वाहन चालकों को ओवर स्पीड, मोबाइल फोन या ईयरफोन के प्रयोग से बचने और नशे की हालत में वाहन न चलाने के लिए चेतावनी दी गई। इसके अलावा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात बताई गई। इस संबंध में जागरूकता फैलाते हुए लोगों को वाहन चलाते समय सतर्क रहने और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। यह अभियान जनपद में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Also Read

पत्नी की बुराई सुन बेटा हुआ आगबबूला, मां को जमीन से पटक कर किया घायल

23 Nov 2024 09:57 PM

हाथरस Hathras News : पत्नी की बुराई सुन बेटा हुआ आगबबूला, मां को जमीन से पटक कर किया घायल

यूपी के हाथरस में एक पारिवारिक विवाद ने उस गंभीर मोड़ ले लिया। जब एक बुजुर्ग कांति देवी ने अपनी बहू की शिकायत बेटे से की। लेकिन यह शिकायत बेटे... और पढ़ें