Agra News : खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप, 9 ट्रक और एक कार सीज, दो गिरफ्तार... 

UPT | खनन माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी देते एसीपी सदर विनायक भौसले।

Dec 24, 2024 17:10

आगरा पुलिस कमिश्नरी में अधिकारियों द्वारा जहां अपराधों पर लगाम लगाने की कवायद की जा रही है, वहीं खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर उनके नकेल कसी जा रही है। देर रात थाना सदर पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश और राजस्थान से खनन...

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी में अधिकारियों द्वारा जहां अपराधों पर लगाम लगाने की कवायद की जा रही है, वहीं खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर उनके नकेल कसी जा रही है। देर रात थाना सदर पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश और राजस्थान से खनन कर आने वाले वाहनों पर पुलिस आयुक्त के निर्देशों के बाद कड़ी कार्रवाई की गई है। अवैध खनन करने वाले करीब एक दर्जन वाहनों को सीज किया गया है। 

क्या है पूरा मामला
सिटी जोन के थाना सदर द्वारा देर रात की गई कार्रवाई के बाबत एसीपी सदर विनायक भौसले ने बताया कि पुलिस आयुक्त और उपायुक्त के निर्देशों के बाद पुलिस हरकत में आई। एसीपी ने बताया कि पुलिस को रात में जानकारी मिली थी कि मध्य प्रदेश और राजस्थान से अवैध मिट्टी खनन कर आने वाले वाहन यहां से गुजारे जा रहे हैं। पुलिस को जैसे ही यह जानकारी मिली, थाना सदर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गयी। 

दो लोगों पर एफआईआर
एसीपी सदर ने बताया कि रात 11 बजे के बाद सदर पुलिस प्रभारी प्रदीप कुमार और खनन अधिकारी सुशील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जाने लगी। वाहनों की चैकिंग के दौरान ही मिट्टी का खनन कर ले जाने वाले 9 ट्रक एवं एक स्कार्पियो को सीज किया गया है। एसीपी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। 

Also Read