मथुरा में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ : गोली लगने से एक बदमाश घायल, अवैध हथियार बरामद

UPT | पुलिस टीम।

Dec 24, 2024 22:58

आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने जा रहे तीन लुटेरों से राया पुलिस की मुठभेड़ हो गई।जिनके पास से अवैध तमंचा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है। जिसमें एक बदमाश...

Mathura News : जनपद में बढ़ती चोरी लूट डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस की बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। देहात के थाना क्षेत्रों में जैसे जैसे अपराध बढ़ता जा रहा है तो वहीं उसके सापेक्ष पुलिस टीमों की कार्यवाही जारी है। मंगलवार की शाम थाना राया क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।



जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार करते हुऐ अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही बदमाशों से चोरी बाइक, मोबाइल फोन, अवैध तमंचा कारतूस बरामद किए गये।
  ये भी पढ़ें : Basti News : इंस्टाग्राम पर लड़की को मैसेज करना युवक को पड़ा महंगा, ब्वायफ्रेंड ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, जानें पूरा मामला

तीन अवैध तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद एसपी देहात त्रिगुण विनेश ने जानकारी देते बताया कि मुखबिर की सूचना पर राया से कारब जाने वाले नहर किनारे के रास्ते से बदमाशों का निकलना होगा। जिस पर अलर्ट हुई पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। गांव ककरेटिया के पास एक बाइक पर तीन युवक दिखाई दिए। जब जिन्हें रोका गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जबाबी फ़ायरिंग में पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया। जिसमें एक बदमाश अभिषेक जो थाना नोहझील क्षेत्र का रहने वाला है। वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसके अन्य दो साथियों करण और सोनू को भी पकड़ लिया। जिनके पास से तीन अवैध तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस चोरी की बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में सियार का आतंक! : थाने में घुसकर सिपाही और होमगार्ड पर किया हमला, मचा हड़कंप

 ड्यूटी से घर लौटते समय रेलवेकर्मी से लूटपाट
पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि बीते दिनों ड्यूटी से घर लौटते समय रेलवेकर्मी से लूटपाट की थी। बरामद हुए मोबाइल फ़ोन और कानों में लगाने बाली ब्लूटूथ डिवाइस रेलवेकर्मी की थी। पुलिस बदमाशों से और घटनाओं की जानकारी कर रही है

Also Read