आगरा पुलिस की पहल : बिखरे परिवारों को जोड़ने में महत्वपूर्ण कदम, ताज महल के साए में जोड़ों का सम्मान

UPT | ताज महल के साए में जोड़ों का सम्मान

Dec 24, 2024 19:15

अपराधियों और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ आगरा पुलिस अब परिवारों को जोड़ने का काम भी कर रही है।

Agra News : अपराधियों और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ आगरा पुलिस अब परिवारों को जोड़ने का काम भी कर रही है। पुलिस ने हाल ही में एक अनोखी पहल की शुरुआत की है, जिससे बिखरते परिवारों को फिर से एकजुट किया जा रहा है। पुलिस लाइन स्थित आगरा पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से अब तक सैकड़ों परिवारों को जोड़ने का काम किया जा चुका है।

परिवार परामर्श केंद्र की शुरुआत की
मंगलवार को ताज महल के दशहरा घाट पर आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र और एसीपी ताज सुरक्षा के संयुक्त प्रयासों से उन जोड़ों को सम्मानित किया गया जिन्होंने परिवार परामर्श केंद्र की मदद से आपसी मतभेदों को सुलझाकर अपने परिवार को फिर से जोड़ने का निर्णय लिया।

दशहरा घाट पर 17 जोड़ों को सम्मानित किया गया
आगरा पुलिस कमिश्नरी की परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी, एडीसीपी पूनम सिरोही ने बताया कि अब तक 1025 परिवारों का आपसी समझौता करवा कर उन्हें एकजुट किया गया है। उन्होंने कहा कि आज जिन जोड़ों को सम्मानित किया जा रहा है, वे सभी अब अपने परिवार को प्रेम और सामंजस्य के साथ चला रहे हैं। परिवार परामर्श केंद्र के प्रयासों का परिणाम यह है कि आज 17 जोड़े ताज महल के साए में सम्मानित किए गए।



1025 परिवारों का आपसी समझौता करवा
एडीसीपी पूनम सिरोही ने कहा कि ताज महल प्रेम और पति-पत्नी के रिश्ते का प्रतीक है, और यह जोड़े ताज के दर्शन के साथ सम्मानित किए जा रहे हैं। एक जोड़े ने कहा कि पुलिस की इस पहल से उनका जीवन बदल गया है और वे अब एकजुट होकर खुशहाल जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगरा पुलिस का यह प्रयास बिखरे परिवारों को जोड़ने में बेहद सराहनीय है।

Also Read