Agra News : कैंटर की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत, गुस्साए लोगों ने जाम लगाया... 

UPT | हादसे के बाद मौके पर जमा गमगीन परिजन और ग्रामीण।

Dec 23, 2024 16:23

पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना मलपुरा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आगरा जगनेर रोड पर धनौली के पास सब्जी मंडी के चलते कई बार हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन ने अभी तक इस और ध्यान नहीं...

Agra News : पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना मलपुरा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आगरा जगनेर रोड पर धनौली के पास सब्जी मंडी के चलते कई बार हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन ने अभी तक इस और ध्यान नहीं दिया है, जिसके चलते आज एक बार फिर एक बेकसूर की कैंटर के नीचे आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जगनेर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने शव को रखकर आगरा-जगनेर रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामले संभाला और जाम खुलवाया। कड़ी मशक्क़त के बाद यातायात नियमित हो सका। 

कैसे हुआ हादसा
थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली सब्जी मंडी में सोमवार की सुबह एक हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी। सब्जी विक्रेता दूध लेकर घर लौट रहा था, तभी एक कैंटर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। सब्जी मंडी की वजह से यहां आए दिन जाम लगता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं से पूर्व में भी इसी क्षेत्र में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। मृतक के भाई रजत ने बताया कि सुबह उनका भाई चाय के लिए बाजार से दूध लेने गया था, पीछे से आए ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। रजत ने बताया कि ट्रक की गति बहुत अधिक थी, जिससे वह संतुलन खो बैठा और उनके भाई को रौद डाला। रजत की मांग है कि उनके भाई के परिवार के भरण पोषण की व्यवस्था की जाए। उनके बच्चे हैं, बच्चों की शिक्षा एवं उनके विवाह का खर्चा सरकार उपलब्ध कराया जाए। 

ग्रामीणों ने रास्ता जाम किया
आगरा-जगनेर रोड पर एक सब्जी विक्रेता की मौत के बाद ग्रामीणों ने जगनेर मार्ग की एक साइड को जाम कर दिया और सड़क पर शव रखकर अपना रोष जताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बमुश्किल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सब्जी विक्रेता की मौत से एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आक्रोशित लोगों का कहना था कि यहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन ने यहां पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में कोई रुचि नहीं दिखाई है। अगर पुलिस प्रशासन समय रहते यहां पर लगने वाले जाम का समाधान कर देता तो आज एक परिवार का चिराग नहीं बुझता।   

Also Read