12 वर्षों से विशेष बच्चों को मंच प्रदान कर रहा क्लार्क शिराज ग्रुप : समाज को दे रहा महत्वपूर्ण संदेश

UPT | 12 वर्षों से विशेष बच्चों को मंच प्रदान कर रहा क्लार्क शिराज ग्रुप

Dec 23, 2024 22:47

आगरा में विशेष बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के लिए क्लार्क शिराज ग्रुप पिछले 12 वर्षों से लगातार क्रिसमस...

Short Highlights
  • क्रिसमस एवं नए साल के उत्सव पर बच्चों ने जमकर मचाया धमाल 
  • क्लास शिराज ग्रुप द्वारा स्पेशल बच्चों को नकद पुरस्कार भी दिया गया
Agra News : आगरा में विशेष बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के लिए क्लार्क शिराज ग्रुप पिछले 12 वर्षों से लगातार क्रिसमस और नए वर्ष के उपलक्ष्य में एक मंच प्रदान कर रहा है। इस आयोजन के जरिए विशेष बच्चों को ना केवल मंच मिलता है, बल्कि उन्हें प्रोत्साहन भी दिया जाता है। इस आयोजन का खास मकसद समाज को यह संदेश देना है कि विशेष बच्चे किसी से कम नहीं हैं और उनके भीतर भी असीमित प्रतिभा छिपी हुई है।

विशेष बच्चों को पहचान और प्रोत्साहन मिलना जरूरी
चिराग संस्था की प्रिंसिपल भावना सिंह ने कहा कि आज के इस आयोजन में बच्चों के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे तारे जमीन पर उतर आए हों। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम विशेष बच्चों को अपने भीतर की प्रतिभा को निखारने और पहचानने का अवसर प्रदान करते हैं। भावना सिंह ने आगे कहा कि यह स्पेशल बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह प्रतिभाशाली हैं और उन्हें सिर्फ थोड़े से समर्थन की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के आयोजन इन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें समाज में एक सामान्य स्थान दिलाने में मदद करते हैं। उनका यह भी मानना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के अभिभावकों को भी यह विश्वास मिलता है कि उनके बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह सशक्त और प्रतिभाशाली हैं।



स्पेशल बच्चों को समान अवसर मिलना चाहिए
टीयर्स इंस्टिट्यूट की वाइस प्रिंसिपल शिप्रा सक्सेना ने कहा कि विशेष बच्चों के लिए इस तरह के आयोजन किसी उत्सव से कम नहीं होते। उन्होंने यह भी बताया कि आगरा के विशेष बच्चों ने पैरालंपिक खेलों में पावरलिफ्टिंग इवेंट में पदक जीतकर न केवल आगरा बल्कि देश का मान बढ़ाया है। शिप्रा सक्सेना ने आग्रह किया कि समाज की अन्य संस्थाओं को भी इस तरह के आयोजनों का हिस्सा बनना चाहिए ताकि इन बच्चों की प्रतिभा को पहचाना जा सके।

क्लार्क शिराज ग्रुप की सराहनीय पहल
क्लार्क शिराज के वाइस प्रेसिडेंट अमूल्य कक्कड़ ने कहा कि वह पिछले 12 वर्षों से विशेष बच्चों के लिए इस तरह के आयोजनों का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से उन्हें मानसिक सुकून मिलता है और वह चाहते हैं कि अन्य सामाजिक संस्थाएं और पांच सितारा होटल भी इस प्रकार के आयोजनों में भाग लें ताकि इन विशेष बच्चों को मंच मिल सके और उनकी छुपी हुई प्रतिभा दुनिया के सामने आ सके।

Also Read