Agra News : शंकरगढ़ की पुलिया पर हुए हादसे के बाद नगर आयोग के तेवर तीखे, अब हादसा होने पर सीधे जिम्मेदार होंगे अधिकारी: नगरायुक्त

UPT |

Jan 09, 2025 19:46

शंकरगढ़ पुलिया पर हादसे के मामले में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल द्वारा उठाये गये सख्त कदम के बाद नगर निगम निर्माण विभाग की टीम हुई सक्रिय ..

Short Highlights

- निर्माण विभाग की टीम ने शहर भर में भ्रमण कर सड़कों के गड्ढों और पुलियों का किया निरीक्षण

- कई स्थानों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गड्ढों को भरवाया गया

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना शाहगंज के अंतर्गत आने वाली शंकरगढ़ की पुलिया पर हुए हादसे की घटना के बाद नगर निगम पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। यह पहला को मामला नहीं है जब शहर में इस तरीके की घटना सामने आई हो जिसमें नगर निगम की लापरवाही के चलते किसी की जान गई हो। अब शंकरगढ़ पुलिया पर हादसे के मामले में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल द्वारा उठाये गये सख्त कदम के बाद नगर निगम निर्माण विभाग की टीम सक्रिय हो गयी है। नगर आयुक्त ने स्पष्ट रुप से चेतावनी दी है कि जिस क्षेत्र में सड़कों या क्षतिग्रस्त पुलियों की वजह से कोई हादसा होगा उसके लिए संबंधित क्षेत्र के अभियंता, जोनल अधिकारी, जेडएसओ और एसएफआई जिम्मेदार होंगे। शहर में ऐसे कितने स्थान है सर्वे कर इसकी जानकारी भी नगरायुक्त ने मांगी हेै।    गुरुवार को मुख्य अभियंता ने निर्माण विभाग के सभी अभियंताओं को अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर सड़कों के गड्ढे़ और नाले नालियों की पुलिया की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां भी सड़कों पर गड्ढे दिखाई दिये उन्हें तत्काल भरवाया गया और क्षतिग्रस्त पुलियों की मरम्मत कराई गयी। मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता ने स्वयं भी भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि जिस कर्मचारी के क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पुलिया या सड़कों पर गड्ढे पाये जाएंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्माण विभाग के अलावा क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, जेडएसओ और एसएफआई को निर्देशित किया है कि वे भी कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त पुलियों और सड़कों की जानकारी संबंधित विभाग को देते रहें।   - कंट्रोल रुम को दें सूचना    नगर आयुक्त ने शहर वासियों से अपील की है कि यदि उनके क्षेत्र में कहीं भी सड़क या नाले नालियों की पुलिया क्षतिग्रस्त है तो वे नगर निगम कंट्रोल रुम के नंबर 562 299 0100 और 562 299 0200 पर सूचित करें। कार्रवाई न होने पर सीधे नगरायुक्त को अवगत कराया जा सकता है।   - सीवर के ढक्कनों को भी चेक कराने के निर्देश    नगरायुक्त ने जलकल महाप्रबंधक को पत्र जारी कर निर्देशित किया है वे शहर में जहां भी सीवर लाइनें हैं। उनके मेनहोल के ढक्कनों को चेक करा लें। यदि कहीं मेनहोल पर ढक्कन नहीं है तो उसे तुरंत लगवाने की कार्रवाई करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Also Read