Firozabad News :  सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष से अभद्रता के मामले पर राजनीति तेज, विधायक के बेटे को पार्टी से किया निष्कासित

UPT | फाइल फोटो।

Jan 09, 2025 18:31

फ़िरोज़ाबाद में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव के साथ सपा के सिरसागंज से विधायक पुत्र द्वारा मारपीट अभद्रता के मामले में अब शियासत शुरू हो गयी....

Firozabad News : फ़िरोज़ाबाद में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव के साथ सपा के सिरसागंज से विधायक पुत्र द्वारा मारपीट अभद्रता के मामले में अब शियासत शुरू हो गयी है हालांकि इस मामले के बाद सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव के बेटे युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवम यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वहीं इस पर फ़िरोज़ाबाद के सांसद अक्षय यादव ने भी इस घटना की निंदा की थी।



क्या है पूरा मामला
अब इस मामले पर स्व मुलायम सिंह यादव के समधी भाजपा नेता पूर्व विधायक हरिओम यादव ने सैफई  परिवार के नेताओं पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव के साथ अभद्रता करवाने के आरोप लगाए हैं। पूर्व फ़िरोज़ाबाद जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव को सिरसागंज से सपा के विधायक सर्वेश यादव के पुत्र युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवम यादव द्वारा की गयी अभद्रता का मामला अब तूल पकड़ रहा है। पार्टी ने अनुशासन हीनता पर  विधायक के पुत्र को पार्टी से निष्कासित कर दिया है पर अब जिले में इस पर शियासत  जोर पकड़ रही है।

ये भी पढ़ें : Ayodhya News : महाकुंभ 2025, साढ़े पांच एकड़ में फैली टेंट सिटी का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर...

भाजपा नेता ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
इस नेता से अभद्रता से दुखी सपा सरक्षक के समधी सैफई परिवार के रिश्तेदार सिरसागंज और शिकोहाबाद से पूर्व विधायक रहे भाजपा नेता हरिओम यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और सपा विधायक सर्वेश यादव का बगैर नाम लिए कहा है कि जिस व्यक्ति की खरगोश की खरर करने पर कपड़े गीले हो जाते हो, वो व्यक्ति एक वरिष्ठ नेता पर हमला कर रहा है। कहीं न कहीं सपा के रामगोपाल यादव या उनके सांसद बेटे अक्षय यादव की साजिश रही है ।
  ये भी पढ़ें : निरंजनी अखाड़े की रोचक कहानी : सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे साधुओं का जमावड़ा, IIT ग्रेजुएट भी शामिल...प्रयागराज में है मुख्यालय
पार्टी का अंदरूनी मामला
 हरिओम यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के समय में ऐसी पंरपरा नहीं थी अब ये सब हो रहा है। पुराने कर्मठ कार्यकर्त्ता को आपम्मानित किया जा रहा है। हालांकि हरिओम यादव ने ये भी कहा कि ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है फिर भी अगर इस मामले की जांच कराई जाए तो सपा के रामगोपाल और उनके लड़के का ही इस मारपीट में हाथ निकलेगा। इस पूरे मामले पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संज्ञान लेना चाहिए और विधायक को पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए।

Also Read