Mathura News : ठाकुरजी की शरण में एमपी के सीएम, कहा- हो रहा श्रीकृष्ण से जुड़े स्थलों का विकास

UPT | ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करते एमपी के सीएम मोहन यादव।

Jan 09, 2025 14:03

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार सुबह धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान वह पूरी तरह से भक्ति भाव में नजर...

Mathura News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार सुबह धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान वह पूरी तरह से भक्ति भाव में नजर आए। 

ठाकुर जी के प्राकट्य से अवगत कराया
मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने उन्हें पूजा अर्चना कराई तथा ठाकुर जी के प्राकट्य से अवगत कराया। उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी की पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंदिर सेवायत गोस्वामियों ने उन्हें ठाकुर जी की प्रसादी भेंट की तथा ठाकुरजी का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। दर्शन के उपरांत उन्होंने अपनी पत्नी समेत अन्य लोगों के साथ सेल्फी भी ली। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं का भी हाथ जोड़कर अभिवादन किया। मंदिर प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने भी माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। 

ठाकुर जी की पूजा का सौभाग्य मिला
पत्रकारों से रूबरू होते हुए डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि ठाकुर बांके बिहारी की नगरी में आकर ठाकुर जी की पूजा करने का उन्हें जो सौभाग्य मिला है, उससे वह काफी अभिभूत हैं। बताया कि मध्य प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े सभी स्थलों का सरकार द्वारा विकास करने की शुरुआत की गई है। सभी त्यौहार एवं उत्सव धूमधाम के साथ बनाए जाते हैं।

Also Read