महाकुंभ के लिए रोडवेज के बाद आगरा में रेलवे ने भी कमर कसी : दो ट्रेनों की घोषणा कर कर्मचारियों की ड्यूटी प्रयागराज में लगाई

UPT | उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल की प्रशस्ति श्रीवास्तव।

Dec 16, 2024 17:07

उत्तर प्रदेश सरकार ने जनवरी में होने वाले महाकुंभ के आयोजन को लेकर पूरी तैयारी शुरू कर दी है। योगी सरकार महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। रेलवे ने भी इस महाकुंभ को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

Agra News : उत्तर प्रदेश सरकार ने जनवरी में आयोजित किए जाने वाले महाकुंभ को लेकर पूरी ताकत लगा दी है, योगी सरकार महाकुंभ को लेकर कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। रेलवे ने भी कुंभ को लेकर कमर कस ली है, 10 हजार से अधिक ट्रेनों को देश भर में संचालित किया जाएगा जिससे श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच सकें। आगरा परिवन विभाग पहले ही कुंभ को लेकर 410 बसों लगाने जा रहा है, इसके साथ ही आगरा परिक्षेत्र के कर्मचारियों और अधिकारियों की भी तैनाती प्रयागराज में की गई है। आगरा रेल डिवीजन के कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ कुंभ के लिए आगरा से कई ट्रेनों के संचालन किए जाने की भी घोषणा की गई है।   
  शुरुआती दौर में तीन ट्रेनों का संचालन शुरू, कई कर्मचारियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी प्रयागराज में रेल परिचालन में लगाई 
उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल की प्रो प्रशस्ति श्रीवास्तव ने यूपी टाइम्स को विशेष बातचीत में बताया कि आगरा रेल डिवीजन भी प्रयागराज में आयोजित किए जाने वाले महाकुंभ में अपनी भागीदारी निभाने जा रहा है। जहां महाकुंभ के लिए शुरुआती दौर में तीन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है तो वहीं कई कर्मचारियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी प्रयागराज में रेल परिचालन एवं सुरक्षा दृष्टिगत लगाई गयी है। उन्होंने बताया कि जनवरी में आयोजित किया जा रहे महाकुंभ एक बड़ा महोत्सव है, यह बहुत महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें रेलवे की भी बड़ी भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर  आगरा रेल डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशन एवं बुकिंग केंद्रों को व्यवस्थित किया जाएगा, आवश्यकता पड़ी तो बुकिंग खिड़कियों की संख्या की भी बढ़ाई जाएगी।    आगरा से प्रयागराज के लिए दो ट्रेनों की घोषणा की जा चुकी  पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयागराज में रेल संसाधन से संबंधित तैयारियां सलीके के साथ व्यवस्थित रूप से हो सके एवं की मॉनीटरिंग भी सही तरीके से हो सके इसके लिए आगरा रेल डिवीजन के कर्मचारियों को भी प्रयागराज भेजा जा रहा है। शुरुआती दौर में 7 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी प्रयागराज में लगाई गई है। अगर आवश्यकता पड़ी तो इनकी संख्या को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रशस्ति ने बताया कि आगरा से प्रयागराज के लिए दो ट्रेनों की घोषणा की जा चुकी है, जरूरत के अनुसार आगे और भी ट्रेनों को बढ़ाया जाएगा अगर यात्रियों की संख्या अधिक बढ़ती है तो ट्रेनों की बोगी की संख्या में भी इजाफा किया जा सकता है। 

ये भी पढ़े : यूपी पुलिस भर्ती पर नया अपडेट : कांस्टेबल परीक्षा का डीवी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

Also Read