लूट के आरोपियों से मुठभेड़ : तीन को किया गिरफ्तार, पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में एक के पैर में गोली लगी

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Dec 16, 2024 13:07

आगरा पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पिढौरा थाने की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में लूट का आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने एक आरोपी समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Agra News : उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के बाद पुलिस कमिश्नरी में आगरा पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ एक सख्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लगातार मुठभेड़ें हो रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और अपराधियों में कानून का डर पैदा करना है। इसी क्रम में पूर्वी जोन के थाना पिढौरा पुलिस और बदमाशों के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई, जिसमें लूट के आरोपी बदमाश नितेश पुत्र केरन सिंह निवासी केंद्रपुरा के बाएं पैर में गोली लगी। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने नितेश के अलावा लूट के दो अन्य आरोपियों को भी दबोचा है। 


चार दिन पहले दिया था 56 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम   बताया जा रहा है कि पूर्वी जोन के थाना पिढौरा क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों इस घटना से चार दिन पहले, अपाचे सवार चार बदमाशों ने पिढौरा थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कर्मी से 56 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। ग्रामीणों की मदद से एक लूट के आरोपी को पुलिस ने पहले ही दबोच कर जेल भेज दिया था। 
पिढौरा पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया  यह मुठभेड़ थाना पिढौरा क्षेत्र के बलाईघाट के पास हुई, जहां पिढौरा पुलिस और सर्विलांस टीम संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर खोल दिया, जिसमें पुलिस को भी अपने बचाव में फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लूट के आरोपी बदमाश नितेश पुत्र केरन सिंह निवासी केंद्रपुरा के बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने नितेश सहित लूट के आरोपी बाल अपचारी देवेंद्र और प्रशांत निवासी लालपुरा थाना पिनाहट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से अपाचे बाइक, तमंचा, कारतूस और 49 हजार रुपये बरामद किए हैं।

ये भी पढ़े : यूपी पुलिस भर्ती पर नया अपडेट : कांस्टेबल परीक्षा का डीवी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

Also Read