सी-295 फुल मोशन सिमुलेटर का हुआ उद्घाटन : पायलटों को दिया जाएगा आधुनिक प्रशिक्षण, बचेंगे उड़ान के घंटे

UPT | सी-295 फुल मोशन सिमुलेटर का हुआ उद्घाटन

Nov 11, 2024 19:05

भारतीय वायुसेना दुनिया की प्रमुख सशक्त सेनाओं में से एक है, जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती है। भारतीय वायुसेना के प्रमुख स्टेशनों में शुमार आगरा स्थित वायुसेना स्टेशन ने एक और महत्वपूर्ण इतिहास रच दिया है

Agra News : भारतीय वायुसेना दुनिया की प्रमुख सशक्त सेनाओं में से एक है, जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती है। भारतीय वायुसेना के प्रमुख स्टेशनों में शुमार आगरा स्थित वायुसेना स्टेशन ने एक और महत्वपूर्ण इतिहास रच दिया है। अब आगरा में सी-295 जैसे बड़े मालवाहक विमानों के लिए एयरफोर्स के पायलटों को आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सी-295 का मिलेगा प्रशिक्षण
इसी क्रम में मध्य वायु कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने सोमवार को वायुसेना स्टेशन आगरा में भारतीय वायुसेना के सी-295 फुल मोशन सिमुलेटर (एफएमएस) सुविधा का उद्घाटन किया। यह सिमुलेटर विभिन्न मिशनों जैसे टैक्टिकल शिफ्ट, पैराड्रॉपिंग, पैराट्रूपिंग, चिकित्सा निकासी और आपदा राहत आदि का अनुकरण कर पायलटों को लगभग यथार्थवादी वातावरण में प्रशिक्षित करने में सक्षम बनाएगा। इस सुविधा से सी-295 बेड़े की परिचालन क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।

बेहतर तरीके से प्रशिक्षित होंगे पायलट
अत्याधुनिक सैन्य विमान सिमुलेटर उच्च जोखिम वाली स्थितियों का अनुकरण करने में सक्षम है, जिनका सामना वास्तविक संचालन में किया जा सकता है। इससे हमारे पायलट युद्ध की तैयारियों के लिए बेहतर तरीके से प्रशिक्षित होंगे। यह पायलटों को उच्च जोखिम वाली आपात स्थितियों में निर्णय लेने के कौशल को बेहतर बनाने में भी मदद करेगा, जिससे सैन्य अभियानों की समग्र उड़ान सुरक्षा में वृद्धि होगी। सिमुलेटर में पायलट प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा किया जा सकता है, जिससे विमान पर उड़ान के घंटे भी बचाए जा सकते हैं।

एयरोस्पेस प्रणाली को मिलेगा बढ़ावा
सी-295 विमान भारत में परिवहन विमान के निजी क्षेत्र के निर्माण में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस विमान के भारतीय वायुसेना में शामिल होने और इसके उत्पादन के बाद देश की एयरोस्पेस प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा। अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री और उनके स्पेनिश समकक्ष ने टाटा विमान परिसर, वडोदरा का उद्घाटन किया, जहां इस विमान का निर्माण होगा, जिससे भारत में नए कौशल और नए उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

Also Read