आगरा जीआरपी ने पकड़ा 3.6 किलो गांजा : नागपुर होते हुए मथुरा जा रहा था आरोपी, पहली बार किया तस्करी का प्रयास

UPT | आगरा जीआरपी ने पकड़ा 3.6 किलो गांजा

Nov 17, 2024 14:09

जीआरपी, आरपीएफ ने एक ऐसे गांजा तस्कर को दबोचा है जिसके खिलाफ पहले से ही तमाम मामले दर्ज हैं, आरोपी मंगला एक्सप्रेस से आगरा कैंट आया था और गांजे को मथुरा में सप्लाई करता लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उसे पहले ही दबोच लिया गया...

Agra News : नई दिल्ली और भोपाल के बीच में पिछले कई वर्षों से गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी में भारी कमी देखने को मिली है। इसका मुख्य कारण RPS का वह ऐप है जो इन तस्करो की निगरानी करता है। इसी के साथ ही जीआरपी और आरपीएफ की सतर्कता और विशेष निगरानी ने देश के व्यस्ततम रूटों में से प्रमुख इस रूट पर मादक पदार्थों की तस्करी पर विराम लगाया है। बावजूद इसके कुछ तस्कर यदाकदा रेल मार्ग के माध्यम से तस्करी करते हुए दिखाई दे जाते हैं। इसी क्रम में आगरा कैंट जीआरपी ने शनिवार की देर शाम चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को दबोच लिया।

मंगला एक्सप्रेस से उतरा गांजा तस्कर गिरफ्तार
जीआरपी आगरा कैंट प्रभारी निरीक्षक विकास सक्सेना ने बताया कि भोपाल की तरफ से आने वाली मंगला एक्सप्रेस में एक व्यक्ति उतरा और यार्ड की तरफ चला गया। यार्ड पर कई घंटे गुज़ारने के बाद वहां से शातिर निकलने ही जा रहा था कि जीआरपी कर्मियों की नियमित गश्त के दौरान बदमाश पर नज़र पड़ गई। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने भ्रमित करने का प्रयास किया और संदेहास्पद लगा तो उसे जीआरपी आगरा कैंट ले गए। जहां पुलिस अधिकारियों की निगरानी में कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि वह नागपुर से मंगला एक्सप्रेस के माध्यम से गांजा ला रहा था, जो कि उसे मथुरा में सप्लाई करना था।



आरोपी की पहचान
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विकास सक्सेना ने बताया कि आरोपी 25 वर्षीय कुलदीप है जो कि अलीगढ का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश बेहद शातिर है और इसके खिलाफ पूर्व से ही करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं, जिनमें तीन मथुरा के सुरीर थाने से हैं, जिसमें एक मामले में थाना मथुरा में ही मुठभेड़ में दबोचा गया अपराधी है। एक मामला हाथरस में दर्ज है।

पहली बार किया तस्करी का प्रयास
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कुलदीप ने पहली बार गांजा तस्करी का प्रयास किया और पहली बार में ही उसे दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को नागपुर से यह गांजा किसी व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराया गया था, जो कि उड़ीसा से लाया गया था और इस गांजे को मथुरा में खंपाया जाना था। आरोपी को इस गांजे के सप्लाई करने के बाद जिस क़ीमत पर खरीदा गया है, उससे दो गुना क़ीमत पर इसे बेचा जाता। उन्होंने बताया कि आरोपी से करीब 3 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। आरोपी को दबोचने वाली टीम में उप निरीक्षक अनिल, हेड कांस्टेबल विनय, कांस्टेबल योगेंद्र, आरपीएफ के उप निरीक्षक यादवेंद्र, आरपीएफ कांस्टेबल संदीप शामिल रहे।

Also Read