जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा निरीक्षण : सीआरएम टीम कल करेगी दौरा, तैयारियां जोरों पर

UPT | ओपीडी की रंगाई-पुताई करता हुआ युवक

Nov 17, 2024 20:27

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सरकार लगातार कवायदें कर रही है, प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं तो वहीं जिला अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थाओं को और दुरुस्त किया जा रहा है। ताज नगरी, राज्य ही नहीं केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है...

Agra News : आगरा न्यूज : उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। नए मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन के साथ-साथ जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम भी चल रहा है। ताज नगरी आगरा में भी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने की कोशिशें की जा रही हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सीआरएम (कॉमन रिव्यू मिशन) की केंद्रीय टीम 18 नवंबर को आगरा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए आ रही है। इसकी तैयारियों जोरों पर चल रही हैं।

रविवार को भी जारी रहा काम
प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में अस्पताल को दिन-रात एक करके संवारने की कोशिश की जा रही है, ताकि निरीक्षण के समय अस्पताल की व्यवस्थाएं बेहतर रूप में प्रदर्शित हो सकें। रविवार को भी जिला अस्पताल और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कर्मचारी मौजूद हैं। जिला अस्पताल प्रशासन को यह भलीभांति पता है कि निरीक्षण के दौरान किसी भी चूक की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। इसी कारण प्रमुख अधीक्षक के भरोसेमंद सहयोगी डॉ. मूलचंदानी लगातार बारीकी से सभी गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान अधीक्षक डॉ. सीपी वर्मा भी उनके साथ मौजूद हैं।



निरीक्षण का फोकस
सीआरएम की केंद्रीय टीम अस्पताल की सेवाओं का संपूर्ण आकलन करेगी। इसमें टीम के सदस्य मरीजों को प्रदान किए जा रहे उपचार, चिकित्सकों का आकलन, दवाओं की उपलब्धता, अस्पताल का स्टोर गृह, फार्मासिस्ट विंग, आपातकालीन सेवा, सफाई व्यवस्था आदि का गहनता से निरीक्षण करेंगे। उत्तर प्रदेश में आगरा और कुशीनगर को सीआरएम के लिए चुना गया है। यदि टीम द्वारा अस्पताल को अच्छे अंक दिए जाते हैं तो स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए फंड जारी किया जाएगा।

तैयारियां जोरों पर हैं
अस्पताल में हर वार्ड, चिकित्सकों के चेंबर, सर्कुलेटिंग एरिया और ओपीडी की रंगाई-पुताई और सफाई की जा रही है। दवाओं की उपलब्धता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अस्पताल के स्टोर रूप और फार्मासिस्ट विभाग को हमेशा अपडेट रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी प्रकार की खामी न हो। इसीलिए जिला अस्पताल के कर्मचारी रविवार को भी काम में लगे हुए हैं।

Also Read