आगरा नगर आयुक्त की बड़ी कार्रवाई : शहर में गंदगी मिलने पर सफाई नायक निलंबित, एसएफआई का रोका गया वेतन 

UPT | निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त

Dec 12, 2024 23:42

आगरा नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने गुरुवार को शहर का दौरा कर सफाई एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों को परखा। इस दौरान...

Agra News : आगरा नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने गुरुवार को शहर का दौरा कर सफाई एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों को परखा। इस दौरान गंदगी और सीएंडडी वेस्ट पाये जाने पर एक सफाई नायक को निलंबित कर दिया, जबकि एसएफआई के पन्द्रह दिन का वेतन रोकने के आदेश भी दिये हैं।

एसएफआई का पन्द्रह दिन का वेतन काटने के निर्देश
नगरायुक्त ने गुरुवार को अपना दौरा सिकंदरा चौराहे से प्रारंभ किया। इस दौरान वे कारगिल पेट्रोल पंप, ईंट मंडी, दहतोरा रोड बोदला होते हुए फतेहाबाद रोड रमाड़ा पहुंचे। यहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने डलावघर, सफाई व्यवस्था और सौंदर्यीकरण के कार्यों को परखा। शास्त्रीपुरम, जोनल पार्क रोड पर गंदगी और सीएंडडी वेस्ट मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने एसएफआई मनोज पाल का पन्द्रह दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होने सफाई नायक को निलंबित करने के भी आदेश दिए। दहतोरा रोड पर भी गंदगी पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। 

इन जगहों पर किया निरीक्षण
फतेहाबाद रोड स्थित आई लव आगरा और जी -20 के आसपास वॉल खराब हुई वॉल पेंटिंग को सही कराने और रोड साइड में प्लांटर और घास लगाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को देखते हुए सफाई, वॉल पेंटिंग, लाइट व्यवस्था और सौंदर्यीकरण के कार्यों को अप टू डेट कर लें। तोता का ताल, भोगी पुरा, दहतोरा, जनकपुरी ताज नगरी फेस टू आदि स्थानों पर बनने वाले सभी 11 डलवघरों का कार्य सप्ताहभर में पूरा करने के भी निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये।

जेएसएनवायरो फर्म पर जुर्माना लगाने के दिए निर्देश 
इस दौरान ताजमहल के पूर्वी गेट के आसपास पुरानी मंडी रोड पर गंदगी पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को ताजमहल के आसपास की सफाई व्यवस्था देख रही जेएसएनवायरो फर्म पर जुर्माना लगाये जाने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव, पशुकल्याण अधिकारी डॉ.अजय सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजीव वर्मा, एसएफआई संजीव यादव, एई प्रकाश अभिजीत यादव, एई सोमेश कुमार, जलकल अभियंता आदित्य कुमार आदि के अलावा जेडएसओ राजीव वालियान भी उपस्थित रहे।

Also Read