Vrindavan Temple : सर्दी को देखते हुए ठाकुरजी को गर्म तासीर का लगाया जाएगा भोग, धारण कराई जा रही गर्म पोशाक

UPT | ठाकुर राधा दामोदर मंदिर

Dec 12, 2024 21:18

सर्दी का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे लोग सर्दी से राहत पाने के लिए रजाई, कंबल, स्वेटर और टोपा आदि के इंतजाम कर रहे हैं। वहीं अपने आराध्य...

Mathura News : सर्दी का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे लोग सर्दी से राहत पाने के लिए रजाई, कंबल, स्वेटर और टोपा आदि के इंतजाम कर रहे हैं। वहीं अपने आराध्य ठाकुर जी को सर्दी से बचने के लिए उन्हें गर्म तासीर वाले व्यंजनों को प्रसाद स्वरूप निवेदित कर रहे हैं।  ठाकुर जी को गर्म पोशाक रजाई, कंबल और टोपा धारण कराए जा रहे हैं। ठाकुर जी के समक्ष गर्माहट बनाए रखने के लिए चांदी की अंगीठी भी लगाने की शुरुआत कर दी गई है।

ठाकुरजी को ठंडक से बचाने के किये जा रहे इंतजाम 
मंदिरों की नगरी वृन्दावन में बढ़ती सर्दी को देखते हुए विभन्न मन्दिरों के सेवायतों द्वारा ठाकुरजी को ठंडक से बचाने के इंतजाम किये जा रहे हैं। ठंडक के मौसम को देख भक्त अपने आराध्य के खानपान का भी विशेष ख्याल रख रहे हैं। ठाकुर जी के प्रसाद के लिए रोजमर्रा की आम वस्तुओं के अलावा काजू, पिस्ता, बादाम, किसमिस, गजक समेत केसर आदि से बने व्यंजनों का प्रयोग किया जाने लगा है। भक्तों की मानें तो जिस तरह हम लोग सर्दी से बचाव के लिए अपने खानपान में बदलाव लाते हैं, उसी भाव से अपने आराध्य के बारे में भी सोचना चाहिए। इसलिए सर्दी के सीजन में ठाकुरजी को मेवा युक्त एवं गरम तासीर वाले खाद्य पदार्थों का प्रसाद लगाया जाता है।

ऊनी पोशाक कराई गई धारण 
इसी क्रम में सप्तदेवालयों में से एक ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में गुरुवार को व्यंजन द्वादशी के अवसर पर ठाकुर जी को गर्म तासीर वाले प्रसाद निवेदित किए गए। साथ ही उन्हें ऊनी पोशाक धारण कराई गई। मंदिर सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी ने बताया कि ठाकुर जी को सर्दी से बचाने के लिए एक और जहां गर्म तासीर वाले प्रसाद अरोगे जा रहे हैं। वहीं ठाकुर जी को रजाई, कंबल और टोपा धारण कराए जाएंगे। व्यंजन एकादशी से कुछ इसी तरह का ठाकुर जी की शीतकालीन नियमित सेवा का क्रम शुरू हो चुका है। 

Also Read